धमतरी

रुद्री में बनेगा नया पुल, श्रद्धालुओं में हर्ष
30-Jul-2023 4:01 PM
रुद्री में बनेगा नया पुल, श्रद्धालुओं में हर्ष

विधायक रंजना का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जुलाई।
महानदी पर स्थित प्राचीन रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को पुल छोटा होने की वजह से घूम कर जाना पड़ता था, जिसमें पुल निर्माण की मांग रुद्री क्षेत्रवासियों ने विधायक रंजना साहू ने की थी, जिस पर तत्काल विधायक ने संबंधित विभाग से मांग की और उसे बजट में शामिल कराया था, जिसका अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुका है और बहुत जल्द क्षेत्रवासियों के लिए यह पुल तैयार हो जाएगा,महानदी मुख्य नहर के केनाल में लगभग 434.01 लाख की लागत से यह नया पुल बनकर तैयार होगा। जिससे श्रद्धालुओं सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है, जनप्रतिनिधि व अन्य जनों ने विधायक का आभार जताया, भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा यह पुल रुद्री मि बहुप्रतीक्षित मांग थी, श्रद्धालुओं एवं आमजन के आवागमन को सुगम बनाने इस अतिआवश्यक पुल को बनवाने के लिए विधायक रंजना साहू का आभार, लगातार सजगता से क्षेत्र विकास में कार्य कर रही विधायक हर वर्ग और क्षेत्र के हर छोर के विकास हेतु लगातार प्रयासरत हैं, निश्चित ही उनके प्रयास और उनकी मेहनत आज रंग ला रही है कि क्षेत्र के चहुं ओर विकास कार्यों को गति मिल रही है।

रुद्री सरपंच अनीता यादव ने कहा विधायक लगातार रुद्री में विकास कार्यों की सौगात दी रही हैं पूर्व में भी उन्होंने रुद्रेश्वर महादेव में घाट निर्माण एवं हाईमास्ट लाइट लगवाकर रुद्री की भव्यता और सुंदरता बढ़ाने में काफी मेहनत की थी रुद्री की जनता की ओर से हम विधायक रंजना साहू का धन्यवाद करते हैं। भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू ने कहा इस पुल के निर्माण से मार्ग सुगम होगा और भक्तों को रुद्रेश्वर महादेव जाने में सहूलियत होगी,वास्तव में खुद की सरकार ना होते भी दिन रात एक कर विधायक क्षेत्र विकास के लिए जितना प्रयास करती हैं वो अद्वितीय है समस्त क्षेत्र की जनता विधायक का आभार करती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news