धमतरी

मुजगहन में निर्माणाधीन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचीं विधायक
30-Jul-2023 4:05 PM
मुजगहन में निर्माणाधीन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंचीं विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 30 जुलाई।
धमतरी जिले को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की अतुलनीय देन ग्राम मुजगहन में एनजीटी राष्ट्रीय हरित अधिकरण के तहत निर्माणाधीन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य जिससे नदी नालों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, निर्माणाधीन प्लांट स्थान का जायजा लेने क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू विभिन्न स्थानीय लोगों के साथ पहुंची। 

विधायक रंजना साहू ने विभागीय अधिकारी के साथ जायजा लेते हुए निर्माण कार्य एवं उनकी उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। एनजीटी राष्ट्रीय हरित अधिकरण के तहत पर्यावरण संरक्षण, वन संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों कि संरक्षक किया जाता है। 

विधायक ने कहा कि बहते हुए पानी नदी नालों के प्रदूषित जल को जल संवर्धन के माध्यम से प्रदूषण को दूर कर जल को स्वच्छ प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की अनूठी एवं सराहनीय पहल है सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाना, जिससे आने वाले विकट भविष्य में यह प्लांट जल को संवर्धित कर उसे पीने लायक बनाना और क्षेत्र में प्रदूषण को दूर करने के लिए अतुलनीय पहल साबित होगा, नदी नालों की साफ-सफाई के साथ प्रकृति का नव निर्माण में योगदान देना है, यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट धमतरी जिले वासियों के लिए वरदान है, यह प्लांट आगामी भविष्य में क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के संबंध में विभागीय अधिकारी को विधायक ने अतिशीघ्र कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित कर जनहित के लिए समर्पित करने की बात कही।
 ाात हो कि  इससे पूर्व भी केंद्र की  मोदी सरकार के द्वारा डायलिसिस यूनीट सुविधा, ऑक्सीजन की सुविधा बड़ी रेल लाइन, फोर लेन बाईपास रोड़ जैसे अनेक उपहार धमतरी जिले को दिए हैं। 

मुजगहन में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लेने विधायक के साथ स्थानीय जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देवेश अग्रवाल, जसमेत सिंग शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news