राजनांदगांव

सडक़ दुर्घटना रोकने व अमृत महोत्सव को लेकर बनी रणनीति
30-Jul-2023 4:12 PM
सडक़ दुर्घटना रोकने व अमृत महोत्सव को लेकर बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सडक़ पर पशुओं के कारण हो रही दुर्घटना रोकने, आजादी का अमृत महोत्सव के समापन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को लाभ दिलाने, सडक़ मरम्मत के संबंध में कलेक्टर्स की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। 

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा घूम रहे पशुओं से गंभीर दुर्घटना की को ध्यान में रखते विभिन्न प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत है। पशुओं को कांजी हाऊस भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के संबंध में चर्चा करते कहा कि इसकी पूरी तैयारी करें। पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को संजोने अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके समापन समारोह के लिए आवश्यक तैयारी करें। मिट्टी के नमूनों के संग्रह देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ में अमृत वाटिका में मिट्टी कलश संग्रहित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते अभियान चलाकर सडक़ों की मरम्मत एवं गड्ढों को भरने का कार्य प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना तथा ग्रामीण यात्रिकी सेवा विभाग आपस में समन्वय करते हुए यह कार्य करें। 

उन्होंने सडक़ की मरम्मत का कार्य 15 सितंबर से पहले करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए कार्य योजना बनाएं। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा घूम रहे पशुओं से गंभीर दुर्घटना की संभावना को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। कांजी हाऊस में ऐसे आवारा पशुओं को रखना सुनिश्चित किया जा रहा है तथा पशुपालक के विरूद्ध अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुले में पशुओं द्वारा फसल की चराई करने, सडक़ों, उद्यानों एवं सार्वजनिक स्थनों में विचरण करते पाऐ जाने पर कांजीहाऊस में भेजने तथा पशुपालकों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में सडक़ों की मरम्मत का कार्य जारी है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news