राजनांदगांव

नांदगांव रेंज के पहले आईजी भगत ने सम्हाला प्रभार
31-Jul-2023 1:13 PM
नांदगांव रेंज के पहले आईजी भगत ने सम्हाला प्रभार

प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा और एएसपी पटले ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जुलाई। राजनांदगांव रेंज के नए आईजी राहुल भगत ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। प्रशासनिक कसावट की दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने राजनांदगांव को नया आईजी रेंज बनाया है। भगत रेंज के पहले आईजी होंगे। पदभार ग्रहण करने पहुंचे भगत का प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा और एएसपी लखन पटले ने स्वागत किया।  आईजी को गुलदस्ता भेंटकर अफसरों ने उनकी अगुवानी की।

स्थानीय डीआईजी कार्यालय को रेंज बनते ही आईजी कार्यालय के रूप में तब्दील कर दिया गया। 2005 बैच के आईपीएस भगत कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति सेवा के बाद वापस लौटे हैं। राज्य शासन ने प्रदेश में नए जिलों की बढ़ती तादाद के चलते रेंज का पुनर्गठन किया। जिसके चलते राजनांदगांव को नया आईजी रेंज बनाया गया है। राजनंादगांव रेंज में मोहला-मानपुर, खैरागढ़, कवर्धा और राजनांदगांव जिला शामिल है। इससे पहले नए आईजी भगत ने आज कार्यालयीन समय पर कामकाज सम्हाला। विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से कामकाज की शुरूआत की। नए आईजी ने पुलिस अधिकारियों से रेंज की भौगोलिक, सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की।  अगले एक-दो दिन में आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में वह अपने मातहत पुलिस अफसरों संग बैठक कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news