राजनांदगांव

याद किए गए दिवंगत नेता उदय मुदलियार
31-Jul-2023 2:56 PM
याद किए गए दिवंगत नेता उदय मुदलियार

 जयंती पर पोस्ट ऑफिस चौक स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
झीरम नक्सल के दिवंगत नेता व राजनांदगांव के पूर्व विधायक उदय मुदलियार के जन्मदिवस पर सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद करते अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक स्थित स्व. उदय मुदलियार  और अलानूर भिंडसरा की प्रतिमा में उनके पुत्र जितेन्द्र मुदलियार समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने माल्यार्पण किया।

स्व. मुदलियार को याद करते पार्टी नेताओं ने  उनके द्वारा राजनीतिक जीवन में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का अनुशरण करने का संकल्प लिया। मुदलियार  90 के दशक में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष के रूप में मजबूत नेता के रूप में उभरे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कांग्रेस को संगठित किया। गुटबाजी से परे रहकर मुदलियार ने पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस को शहर तथा जिले में मजबूती प्रदान की। उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति को देखकर विरोधी भी मात खा जाते थे। राजनांदगांव शहर के दो बार विधायक रहे स्व. मुदलियार निर्विवाद नेता रहे।

छग युवा आयोग अध्यक्ष व स्व. उदय मुदलियार के सुपुत्र जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि स्व. मुदलियार की जयंती पर आज शहर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा स्व. उदय मुदलियार की स्मृति में मां शीतला मंदिर में अभिषेक व पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण, सिंधी अकादमी बोर्ड के सदस्यों द्वारा रायपुर नाका स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए भोज का आयोजन, पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, पार्रीनाला स्थित दरगाह में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मदरसा के बचचों को भोजन का आयोजन किया गया है। साथ ही कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा नक्सल पीडि़त बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। 

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए स्व. उदय मुदलियार की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इससे पूर्व कांगे्रस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। 

छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने पूर्व विधायक स्व. उदय मुदलियार की जयंती पर उन्हें नमन करते कहा कि कांग्रेस के नए विचारधारा से जुडऩे वालों को आह्वान करते कहा कि उदय मुदलियार राजनंादगांव जनता की सेवक के रूप में सेवा करते थे। उनकी एक ही मंशा रहती थी कि कांग्रेस पार्टी के लिए काम करो, कांग्रेस पार्टी है तो हम है। 

इस दौरान श्रीकिशन खंडेलवाल, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी, अब्दुल कलाम, आसिफ अली, रसीद अहमद, मनीष गौतम, अब्बास खान, दुलारीबाई साहू समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news