धमतरी

बेंगलुरु अधिवेशन से चार्ज होकर लौटे युकांईयों ने कहा-हैं तैयार हम
31-Jul-2023 3:26 PM
बेंगलुरु अधिवेशन से चार्ज होकर लौटे युकांईयों ने कहा-हैं तैयार हम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 31 जुलाई।
‘बेहतर भारत की बुनियाद’ विषय पर बेंगलुरू में आयोजित तीन दिवसीय अधिवेशन में अपने साथियों के साथ शामिल हुए कुरुद विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ने वापस लौट कर अनुभव साझा किया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 से 28 जुलाई तक चले  भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटे अध्यक्ष देवव्रत ने बताया कि  बेंगलुरु में आयोजित यह अधिवेशन भारतीय युवा कांग्रेस का अब तक सबसे बड़ा अधिवेशन था, जिसमें देश के प्रत्येक राज्यों से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। यह अधिवेशन युवाओं के लिए प्रेरणादाई रहा। आने वाले चुनावों में प्रचार के दौरान हम आमजन के बीच भाजपा द्वारा तैयार नफरत के बाज़ार मे मोहब्बत की दुकान खोलने में सफल होंगे। 

जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा  कि राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को आगामी चुनावों में पार्टी की मजबूती दिलाने का गुण बताते हुए देशभर से आए युवाओं को राहुल गांधी के मोहब्बत का पैगाम जन-जन तक पहुंचाने एवं देश की सांझी विरासत को बचाने की इस मुहिम में समाज के हर वर्ग को जोडऩे का संकल्प दिलाया गया।

ब्लॉक युकांध्यक्ष डुमेश साहू ने बताया कि अधिवेशन में हमें मोदी सरकार की विफलताओं, महंगाई, बेरोजगारी, धर्म जाति आधारित नफऱत से निपटने, संविधान की रक्षा एवं लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सभी को साथ लेने की ट्रीक बताई गई। जिससे अधिवेशन में शामिल युवाओं में नया जोश का संचार हुआ। 

इसका असर आगामी चुनावों मे निश्चित रूप से पड़ेगा। बेंगलुरु अधिवेशन में धमतरी जिले से उदित साहू, नदीम खान, लिली श्रीवास, हितेश गंगवीर, कुलेश्वर देवांगन,  निधी श्रीवास आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news