धमतरी

सेवा सुशासन से अभिभूत संवाद है मोदी की मन की बात-रंजना
31-Jul-2023 3:32 PM
सेवा सुशासन से अभिभूत संवाद है मोदी की मन की बात-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 31 जुलाई। देश के प्रधानमंत्री मोदीजी की मन की बात के 103 में संस्करण में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने भाजपा वरिष्ठजनों के साथ गंगरेल मंडल के ग्राम श्यामतराई में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बुथ क्रमांक 224 में अनेक कार्यकर्ताओं के साथ सुनी।

जहां प्रधानमंत्रीजी ने मन के बात के माध्यम से समस्त देशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग सिर्फ भारत देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है, प्रकृति को पुन: स्थापित करने छोटे-छोटे प्रयास से वृक्षारोपण के माध्यम से करनें की बात कही है।

भारत की कलाकृतियां, संस्कृति और समृद्ध विरासत भारत की पहचान है, जो अनेक देश में हमारे भारत की पहचान बढ़ा रही है, देवभूमि और धर्म पर मोदी जी ने भोजपत्र की प्राचीन विरासत और देश के आखिरी छोर माना जाने वाला गांव को प्रथम गांव माना जाना उपलब्धि बताया, उत्तर भारत सहित समस्त क्षेत्र में नशा पान को दूर करने के खिलाफ युवाओं का योगदान कि सराहना करते हुए, मेरी माटी मेरा देश अभियान तहत देश को बलिदानियों की कलाकृतियों से सुसज्जित करने और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने के आवाहन किए।

मन की बात सुनकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा और सुशासन से अभिभूत महत्वकांक्षी संवाद है।

 मोदीजी की मन की बात, किसान हितैषी मोदी सरकार जिन्होंने किसान सम्मान निधि का वितरण दिवस पर कोटेड यूरिया का शुभारंभ कर किसानों को संप्रेषित किए जो धान के लिए सर्व उपयोगी होगा, अच्छी कृषि पद्धति की जानकारी मिल सके उसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किसान समृद्धि केंद्र का शुभारंभ किया जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं और खुदरा विक्रय की जानकारी किसानों को मिल सके।

विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि मन की बात कार्यक्रम सभी को एक साथ ला रहा है एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर मन की बात के माध्यम से जनभागीदारी की बड़ी ताकत देश में दिखाई दे रही है। पार्षद रितेश नेताम ने कहा कि मोदी जी की मन की बात का सुनना राष्ट्र निर्माण में साक्षी बनना है, क्योंकि नित प्रति दिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं देश हित के लिए लाई जा रही है और नए भारत का निर्माण किया जा रहा है।

मोदी जी की मन की बात सुनने मुख्य रूप से दयाशंकर सोनी, उमेश चंद्र साहू, अनुप कुमार, यामिनी साहू, कामिनी नय्यर, निरंजन साहू, आशीष, महेंद्र कुमार सिन्हा, जयंत कुमार निषाद, कमलेश्वर ध्रुव, प्रीति सिंह, किरण सिन्हा, कविता कांगे, दशरथ लाल पितांबर साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news