राजनांदगांव

जामा मस्जिद के मुतवल्ली का चुनाव 19 को
31-Jul-2023 4:03 PM
जामा मस्जिद के मुतवल्ली का चुनाव 19 को

राजनांदगांव, 31 जुलाई। छग राज्य वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार जामा मस्जिद पठानपारा राजनांदगांव के मुतवल्ली का चुनाव एसडीएम राजनांदगांव की देखरेख में मुतवल्ली मार्गदर्शिका 2022 अनुसार राजनांदगांव नगर निगम चुनाव में उपयोग होने वाली मतदाता सूची का उपयोग किए जाने का निर्देश है। जिसके तारतम्य में नगर निगम चुनाव 2019 के मतदाता सूची में से समस्त 51 वार्डो में निवासरत 18 वर्ष पूरा कर चुके पुरूष मुस्लिम मतदाताओं की सूची तैयार कर 24 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई।

इसके बाद 31 जुलाई से 07 अगस्त तक नाम निर्देशन की प्रक्रिया होगी 10 तारीख तक नाम वापसी के बाद अंतिम बचे प्रतिभागी को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। ततपश्चात 19 अगस्त को मतदान, मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया हेतु तहसीलदार व नायब तहसीलदार राजनांदगांव को रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है व इनके सहयोग हेतु आबिद बेग व एडहाक कमेटी के संयोजक हामिद खान तथा सदस्य खालिद अंसारी, आदिल रिजवी, सुहैल रिजवी, इकबाल हुसैन, अताउल्लाह खान को अधिकृत किया गया है। यह जानकारी एडहॉक कमेटी के सदस्य सुहैल रिजवी ने दी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news