धमतरी

मगरलोड में जिला स्तरीय आदिवासी सम्मेलन 9 को
04-Aug-2023 7:33 PM
मगरलोड में जिला स्तरीय आदिवासी सम्मेलन 9 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 4 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को सर्व आदिवासी समाज द्वारा धमतरी जिला के मगरलोड ब्लाक मुख्यालय में जिला स्तरीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियों को लेकर स्थानीय एवं जिला स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।

कुरूद विधानसभा के कुछ गांवों को लेकर बने मगरलोड ब्लॉक में चुनाव के तीन महीने पहले हो रहे इस आदिवासी सम्मेलन में राजनीति दलों की भी नजऱ लगी है। कुरुद में विधायक के साथ आदिवासी नेताओं की फोटो युक्त बड़े-बड़े फ्लैक्स टंग गये हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मणिपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों में आदिवासियों पर हो रहे जघन्य अपराधों को लेकर चिंतन एवं विभिन्न मुद्दों पर समाज प्रमुखों द्वारा मंथन कर आगे की रणनीति तय की जा सकती है।

सर्व आदिवासी समाज धमतरी जिलाध्यक्ष जिवराखन लाल मरई ने बताया कि हमारे ही समाज की राष्ट्रपति एवं राज्यपाल होने के बाद भी मणिपुर में आदिवासियों के साथ हिंसा हो रही है, इसके अलावा देश के कई हिस्सों में आदिवासी सताए जा रहे हैं, जिसको लेकर समाज में हलचल मची है। मगरलोड में इस बात को लेकर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

 आदिवासी युवा प्रकोष्ठ के संतोष सोरी, कुरूद तहसील महासचिव देवनाथ नेताम, झागेश्वर, बसंत ध्रुव आदि ने विश्व आदिवासी दिवस मगरलोड में मनाए जाने के समाजिक फैसले का स्वागत करते हुए समाज के समस्त समुदायों के लोगों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news