धमतरी

केन्द्रीय विद्यालय में संभागीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
05-Aug-2023 2:21 PM
केन्द्रीय विद्यालय में संभागीय  स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 अगस्त।
केंद्रीय विद्यालय धमतरी में आज 52 वीं संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के सहायक आयुक्त श्री रविन्द्र कुमार विद्यालय पहुँच कर खिलाडिय़ों के मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय के समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। खराब मौसम में भी छात्रों के जोश-उत्साह एवं खेल-भावना को देखकर सहायक आयुक्त ने खिलाडियों की प्रशंसा की और उसे बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। दूसरे दिन के खेल में खो-खो बालक 14 साल से कम उम्र के प्रथम सेमीफाइनल का मैच के.वि. रायपुर क्र.02 एवं के.वि. अंबिकापुर के बीच खेला गया, जिसमें के.वि. अंबिकापुर विजेता रही।

इसी प्रकार खो-खो बालक 17 साल से कम आयु के प्रथम सेमीफाइनल का मैंच के.वि. रायपुर क्र.01 एवं के.वि. जगदलपुर के बीच खेला गया, जिसमें के.वि. रायपुर क्र.01 विजेता रही। दूसरे सेमीफाइनल का मैच के.वि. दंतेवाड़ा तथा के.वि. अंबिकापुर बीच खेला गया जिसमें के.वि. दंतेवाड़ा विजेता रहा। दोनों वर्गों का फाइनल मैच शुक्रवार 4 अगस्त को खेला जाएगा। शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मी. पीप साईट राइफल शूटिंग बालक 17 साल से कम आयु में मानस कनोजिया के.वि. रायपुर क्र.2 एवं विभोर डागा के.वि. रायपुर क्र.2 ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

10 मी. पीप साईट राइफल शूटिंग बालक 19 साल से कम में दिव्यांश देवांगन के.वि. रायगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 10 मी. ओपन साईट राइफल शूटिंग बालिका 17 साल से कम वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय धमतरी के अपर्णा सिन्हा, रश्मि ध्रुव एवं देवंतिका सेन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।  ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news