धमतरी

कुकरेल में घुसा हाथी, दो घरों को नुकसान पहुंचाया
05-Aug-2023 8:11 PM
कुकरेल में घुसा हाथी, दो घरों को नुकसान पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी,  5 अगस्त। गुरुवार रात एक दंतैल हाथी दुकान से आगे जाते वक्त कुकरेल बांसपारा गांव तक घुस आया। दो घरों को नुकसान पहुंचाने लगा तो ग्रामीणों अपने घर से भागकर जान बचाई। लगभग आधा घंटे तक हाथी का आतंक घरों में जारी रहा, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए।

धमतरी जिला हाथियों के लिए कॉरिडोर बन गया है। चाहे वह नगरी क्षेत्र हो, सिंगपुर, मगरलोड या धमतरी,आए दिन हाथियों का विचरण होते रहता है। अभी एकलौता दंतैल हाथी और दो हाथी लगातार धमतरी,केरेगांव रेंज में अलग-अलग भ्रमण कर रहे हैं। ऐसे ही एक हाथी गुरुवार रात को कुकरेल बाँसपारा में घुस गया। ग्रामीण अपने-अपने घर में सोने की तैयारी कर रहे थे, तब अचानक से जंगल की ओर से एक हाथी गांव में आ गया।

ग्रामीण सुखऊ राम नेताम के घर के भीतर घुस रहा था। उस वक्त ग्रामीण का परिवार जाग रहा था जो तत्काल घर के पीछे की दीवार कूदकर भागे और अपनी जान बचाई। उसके बाद हाथी ने उनके घर की छत दीवार को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद सरोज बाई देवांगन के घर हाथी घुस गया वहां भी हाथी ने तोडफ़ोड़ की। जिससे गांव में हडक़ंप मच गया।

ज्ञात हो कि जिले के जंगलों में हाथियों के दल विचरण कर रहा है जो अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर घुस आते है और नुकसान पहुंचाते हैं। हाथियों ने पूर्व में ग्रामीणों की जान भी ली है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। इधर सूचना के बाद केरेगांव थाना प्रभारी समेत पुलिस स्टाफ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को सुरक्षित करने प्रयास किया गया।

इस संबंध में बीएफओ राकेश ध्रुव ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 8.30 बजे कुकरेल बांसपारा में हाथी घुस गया था। जिसने 2 घरों में नुकसान पहुंचाया है। इसका प्रकरण बनाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। शासन द्वारा मुआवजा दिया जाता है। हाथी सिंगपुर की ओर बढ़ गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news