धमतरी

हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य
05-Aug-2023 8:29 PM
हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 अगस्त। सिहावा विधानसभा क्षेत्र में प्रमोद कुंजाम जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने हितग्राही अभियान की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान शुरू किया हैं।

प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोडऩे का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटल रूप में भी पहुंच रही है सरकार।

रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर, अपनी सरकार के कामकाज पर लडऩे जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है।

इस अभियान के शुभारम्भ में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम,जिला पंचायत सभापति मीना बंजारे,ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू, जिला उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर,एल्डरमेन भरत निर्मलकर,जनपत सदस्य उमेश देव,रेणुका शर्मा, सचिन भंसाली,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नदीम अली, अध्यक्ष जुनैद रजा, अभिषेक बंजारे,आदित्य ठाकुर,भिसम यादव,सोहेल मंसूरी, सत्यम भट्ट, नीलकमल साहू, खेमराज साहू, बीरबल नागरची, वासुदेव नागेश,तेजेन्द्र भट्ट, मुनेंद्र ध्रुव, विकास शांडिल्य इत्यादि नेतागण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news