धमतरी

महाविद्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार निर्माण का भूमिपूजन
05-Aug-2023 8:33 PM
महाविद्यालय के मुख्य प्रवेशद्वार निर्माण का भूमिपूजन

नगरी, 5 अगस्त। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो.आर.आर.मेहरा के मार्गदर्शन में जनभागीदारी मद से महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण का भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव  अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति (विधायक) सिहावा विधानसभा क्षेत्र, अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विकासखंड-नगरी विशेष अतिथि हृदयलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि, निकेश ठाकुर, जियाउद्धीन रिजवी, सदस्य जनभागदारी समिति एवं बंटी नाग, राजेन्द्र सोनी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर विधायक द्वारा राजनीतिविज्ञान की कक्षा में अध्यापन किया जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं के भविष्य की योजना के बारे में जानकारी ली एवं मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.रमेश कुमार देवांगन, प्रो.लोकेश्वरी राठिया जनभागीदारी समिति प्रभारी, प्रो.हितेशा नंठ ठाकुर, प्रो.मोहित कुर्रे, प्रो.कौशल नायक, प्रो.लालमन बेरवंश, प्रो.कविता, डॉ.अंबा शुक्ला, डॉ.ममता सौरज, अंजनी पैकरा, प्रमोद चौर, शिवेन्द्र धुर्वे, हर्षद कुमार, अविरल तिवारी, सागर मण्डावी, अशोक ध्रुव, कृष्णकुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news