धमतरी

राहुल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कांग्रेसियों में हर्ष
06-Aug-2023 4:32 PM
राहुल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कांग्रेसियों में हर्ष

यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त।
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है. अब वे संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे जिस पर कांग्रेसियों ने राजीव भवन में धमतरी में आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. और कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। 

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेट्टियार, पार्षद नगर निगम राजेश ठाकुर, दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, आवेश हाशमी, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, सेक्टर अध्यक्ष खरेंगा रामखिलावन साहू, ब्लॉक कांग्रेस शहर महामंत्री अंबर चंद्राकर, आशुतोष खरे, संजु साहू, मानिक साहू, सूरज पासवान, पवन यादव, कुणाल यादव, वसीम खिलची, श्रवण साहू सेमरा बी., पुरषोत्तम साहू भोथली, शोभाराम सिन्हा देवरी, चमन लाल साहू पूरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news