धमतरी

बाईपास मार्ग को जल्द शुरू करने विधायक के निर्देश हाईटेंशन तार की समस्या जल्द दूर करने कहा
06-Aug-2023 4:32 PM
बाईपास मार्ग को जल्द शुरू करने विधायक के निर्देश हाईटेंशन तार की समस्या जल्द दूर करने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 अगस्त।
रायपुर से धमतरी तक फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर अग्रसर है, किंतु संबलपुर से श्यामतराई के मध्य सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी प्रारंभ नहीं हो पा रहा है जिसका जायजा लेने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, भाजपा नेता राजेश गोलछा, पार्षद श्यामलाल नेताम, आनंद मेश्राम एवं व्यापारियों के साथ विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में जायजा लेने पहुंची। जहां पर विधायक ने बाईपास मार्ग में आ रही बाधाओं की जानकारी ली। 

अधिकारियों ने बताया कि बाईपास मार्ग से गुजरने वाली हाईटेंशन तार जिसकी ऊंचाई कम होने के कारण बार-बार विद्युत की सप्लाई ठप्प होने की समस्या से उत्पन्न हो रही है जिसके वजह से बड़ी गाडिय़ों के आवागमन को कुछ समय के लिए रोक गया है, जिस पर विधायक ने विद्युत विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि यह बायपास मार्ग धमतरी शहर वासियों के लिए जीवन रेखा के समान है क्योंकि बायपास मार्ग प्रारंभ नहीं होने से ओवरलोड गाडिय़ां शहर के अंदर से आवागमन करती है, जिसे अनेक दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है और रोड की स्थिति जर्जर हो रही है इस विषय को जल्द ठीक करने निर्देशित किया। 

बाईपास मार्ग के जायज़ा लेने के दरमियान विधायक की उपस्थिति में स्थानीय किसान वहां पहुंच कर अपनी समस्या बताने पहुंचे जिसमें किसान पुलश साहू ने खेत में बोर होने के उपरांत पूर्व में अस्थाई कनेक्शन दिया था जो कट कर दिया गया है,अभी भी वर्तमान में अस्थाई कनेक्शन और स्थाई कनेक्शन के लिए अनेक आवेदन देने के उपरांत भी आज पर्यंत कनेक्शन नहीं देने की समस्या बताएं जिसको तत्काल ही विधायक ने विद्युत विभाग को कनेक्शन देने की बात कही। 

इसी तरह किसानी कार्य कर रहे बलवंत गायकवाड़ एवं नरोत्तम कुमार ने बाईपास मार्ग निर्माण होने से खेत की पानी निकासी की समस्या से अवगत विधायक को कराया जिस पर विधायक ने उपस्थित अधिकारी को पानी निकासी की समस्या को तत्काल दूर करने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news