धमतरी

जलग्रहण मिशन के तहत किसानों को मिले कृषि उपकरण
06-Aug-2023 10:22 PM
जलग्रहण मिशन के तहत किसानों को मिले कृषि उपकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 6 अगस्त। जल ग्रहण विकास परियोजना उत्पादन प्रणाली मद अंतर्गत जिला पंचायत तारिणी नीलम चन्द्राकर के हाथों किसानों को बैटरी स्प्रेयर 200, स्प्रिंकलर पाइप 60 सेट, पानी पंप पेट्रोल 20 नग आदि कृषि उपकरण यंत्रों का वितरण किया गया।

मगरलोड ब्लॉक के ग्राम राकाडीह (मधुबन) के प्रवचन हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विभाग सभापति एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि जबसे भूपेश बघेल की सरकार बनी हैं, तब से किसान और मजदूर के हित में ही काम हुए हैं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कई तरह के डायरेक्ट लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि धमतरी जिला अंतर्गत जलग्रहण मिशन योजना से किसानों की सिंचाई व्यवस्था और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और क़ृषि यंत्रों के माध्यम से डायरेक्ट लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सरपंच खेमलता साहू, कांति कंवर, ज्योति दिवाकर ठाकुर, कुसुमलता साहू, दानीपाल,राकेश जोशी, अशोक नेताम, मेनका भारद्वाज सहित परियोजना क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news