धमतरी

जिले की सडक़ों का हो रहा कायाकल्प
08-Aug-2023 2:32 PM
जिले की सडक़ों का हो रहा कायाकल्प

 लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार की जा रही मरम्मत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 अगस्त। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले की सडक़ों का कायाकल्प होना शुरू हो गया है।

कलेक्टर श्री रघुवंशी ने बैठकों के दौरान सडक़ों को गड्ढ़ारहित करने की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। जिसके परिपालन में लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ों राज्य मार्ग-23 के रत्नाबॉधा चौक, नहरनाका चौक, सिहावा चौक, कोलियारी चौक पर हो रहें गड्ढों की भराई का कार्य निरंतर किया जा रहा है। धमतरी शहरी क्षेत्र अंतर्गत धमतरी-आमदी मार्ग एवं धमतरी-नगरी मार्ग में रत्नाबॉधा चौक, सिहावा चौक से नहरनाका चौक, मुजगहन, मछली पसरा कोलियारी को प्राथमिकता देते हुए द्रुत गति से निरंतर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। पूर्व में भी जुलाई माह में मरम्मत की गई थी, परन्तु शहरी क्षेत्र में पानी की निकासी न होने से पुन: कुछ चिन्हांकिंत स्थल पर गड्ढ़े बन गये थे, जिसे फिर से सुधार किया गया है एवं रात्रि में भी कार्यकर कच्चा डे्रन बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था की गई है।

कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस. के नेताम ने बातया कि विभाग द्वारा सुगम आवागमन सुविवधा प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में विभाग द्वारा खराब सडक़ों की मरम्मत की गयी जो अब कम क्षतिग्रस्त होगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कोलियारी-खरेंगा-दोनर-जोरातराई मार्ग, देमार- तरसींवा मार्ग, कुरूद-चर्रा-कातलबोड़ मार्ग, अमलीडीह-खिसोरा मार्ग, परेवाडीह-भेण्ड्री मार्ग का भी संधारण कार्य किया गया है। उन्होंने यह भी बताया  कि मार्गो में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने वाली जगहों मे पॉट होल्स निर्मित हुये थे, उनकी: प्राथमिकता क्रम तय कर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है ताकि मार्ग में राहगीरों को चलने में परेशानी न हो। विदित हो कि लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम धमतरी के द्वारा पानी निकासी हेतु रत्नाबॉधा चौक में नाली सफाई का कार्य किया गया है, जिससे मार्ग में पानी न रहे एवं सडक़ें गड्ढामुक्त रहे।

कलेक्टर रघुवंशी के मार्गदर्शन में राजस्व, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम धमतरी एवं जिला परिवहन विभाग द्वारा राज्य मार्ग में अवैध अतिक्रमण व पार्किग व्यवस्था पर भी कार्रवाई की गई है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ने यह भी बताया कि वर्तमान में धमतरी शहर का फोरलेन सडक़ एन.एच.ए.आई. विभाग अंतर्गत है, जिसके मरम्मत हेतु एन.एच.ए.आई. विभाग को पत्र लिखा गया है एवं एन.एच.ए.आई. एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डी.एल.सी. कार्य एवं डब्ल्यू. एम.एम. कार्य कर सडक़ मरम्मत किया जा रहा है। कार्यो में गंभीरतापूर्वक रूची लेते हुए विभागो द्वारा मरम्मत कार्य में दिन-रात मेहनत की जा रही है। संबंधित प्रयासो से धमतरी जिला के समस्त सडक़ तत्काल गड्ढ़ारहित होगें। शासन द्वारा इस कार्य हेतु विभाग को पर्याप्त राशि की स्वीकृति प्रदाय की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news