धमतरी

एनएसयूआई की जिला कार्यकारणी बैठक
08-Aug-2023 3:36 PM
एनएसयूआई की जिला कार्यकारणी बैठक

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 अगस्त। रविवार को एनएसयूआई की जिला कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन धमतरी में संपन्न हुई। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन द्वारा यह बैठक आहूत की गई थी जिसमें संगठन के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और आगामी गतिविधियों को लेकर योजनाएं बनाई गई व सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई।

एनएसयूआई की इस बैठक में आगामी कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे स्वतंत्रता दिवस, स्कूल स्पोर्ट इवेंट व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले आयोजनों को लेकर योजनाएं बनाई गई।

 बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ की उपस्थिति में एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय कैंपेन बात हे स्वाभिमान के हमर पहिली मतदान के का पोस्टर विमोचन राजीव भवन में किया गया!

दिव्यांग जन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना , महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर के हाथों से इस कैंपेन का पोस्टर विमोचन संपन्न हुआ।

एनएसयूआई ने अपने नेता राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगाने की खुशी में एनएसयूआई कार्यकताओं ने इसे सत्य की जीत बताते हुए कचहरी चौक में राहगीरों को मिठाई बांटी!

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि आज एनएसयूआई कि जिला कार्यकारणी बैठक आयोजित कि गई जिसमें जिले भर से एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने शिरकत कि और अपने क्षेत्रों में किए गए तमाम छात्र हितैषी कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, संगठन द्वारा कि गई गतिविधियों की समीक्षा इस बैठक के माध्यम से कि गई और आगामी गतिविधियों के लिए रणनीति निर्धारित की गई तत्पश्यात वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा जिले के युवा छात्र नेताओं के साथ प्रदेश एनएसयूआई के कैंपेन बात हे स्वाभिमान के हमर पहिली मतदान का पोस्टर विमोचन किया गया और नए और युवा वोटरों को भूपेश बघेल सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह करने को कहा गया। इसके उपरांत हमारे राहुल गांधी की मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा में रोक लगाए जाने की खुशी में एनएसयूआई द्वारा शहर के वक्ष स्थल कचहरी चौक में मिठाई वितरित कर जश्न मनाया गया, राहुल की सजा पर रोक एक ओर से जहां सत्य की जीत है वहीं दूसरी ओर लोकतंत्र की बुनियाद की मजबूती भी है।

बैठक में ओमप्रकाश मानिकपुरी,परसमनी साहू,यश दुबे, योगेश साहू , तेजप्रताप, नमन बंजारे, प्रीतम सिन्हा,शुभम साहू,जय श्रीवास्तव, नोमश सिन्हा, हिमांशु निर्मलकर, फैजान, चितेंद्र साहू, गजेंद्र साहू, उमेश साहू, घनश्याम साहू, आर्यन बघेल, मयंक लांघे, धर्मेंद्र पटेल, लिकेश साहू, स्वयं सोनकर, दिव्यांश तांडे, आदि साहू, शेखर मानिकपुरी, गौरव मानिकपुरी, तुषार साहु सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news