धमतरी

पर्यावरण संरक्षण ही सुखमय जीवन का आधार
08-Aug-2023 7:55 PM
पर्यावरण संरक्षण ही सुखमय जीवन का आधार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 8 अगस्त। गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ रखने के उद्देश्य से पंचायत पदाधिकारियों ने सामूहिक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान चला ग्रमीणों को भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने आमंत्रित किया।

कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नवागांव में सरपंच टिकेश साहू के नेतृत्व में सोमवार को अमृत सरोवर में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत आस पास की सफाई कर पौधे रोपे गए। इस मौके पर सरपंच श्री साहू ने का कहा कि गांव हमारा है तो इसे सुंदर और स्वच्छ रखना भी हमारा दायित्व है पर्यावरण संतुलन ठीक रहेगा तभी नागरिक तंदरुस्त होंगे। अपने आस-पास साफ सफाई रखने से हमें शुद्ध हवा और पानी मिलेगा, जिससे सभी का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाएं और अपनी देखरेख में उसे पेंड़ बनाएं,पर्यावरण संरक्षण ही सुखमय जीवन का आधार है, इससे बड़ा कोई दूसरा पुण्य नहीं। युवा सरपंच ने स्वच्छता, पर्यावरण के साथ साथ जल संरक्षण के लिए भी गांव वालों को प्रेरित करते हुए घरों में वाटर रिचार्ज का सिस्टम बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में समयलाल दीवान, राजेंद्र दीवान, पूरण दीवान,  छन्नीबाई साहू, नम्रता साहू, उतरा ध्रुव, लता कंवर, पुन्नी नेताम, मेनका यादव, खेमन कँवर, सहित पंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news