धमतरी

खेल अब पुरुष प्रधान नहीं रहा, बेटियां भी ला रही मेडल-तारिणी
08-Aug-2023 7:57 PM
खेल अब पुरुष प्रधान नहीं रहा, बेटियां भी ला रही मेडल-तारिणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 8 अगस्त। एक दौर ऐसा भी था जब सारे खेल पुरुष प्रधान हुआ करते थे, लेकिन उदारीकरण के बाद भारत में खेल संस्कृति में भी बदलाव हुआ अब बेटियां भी मैदान में पसीना बहाकर मेंडल जीत देश का मान बढ़ा रही है, उक्त बातें कांग्रेसी नेत्री तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कही।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मंदरौद में न्यु यंग स्टार कबड्डी एवं लक्की स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टिमों ने भाग लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल कबड्डी क्रिकेट के बाद सबसे ज्यादा देखा और पसंद किए जाने वाला खेल बन गया है। कबड्डी लीग प्रारंभ होने के बाद इस खेल की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है, खिलाड़ी इसमें भविष्य कि संभावनाएं तलाश कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने गाँव का नाम रौशन कर सकते हंै।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही क्षेत्र की निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य तारिणी चन्द्राकर ने कहा कि देर रात तक मैच का आनंद लेने यहां मौजूद दर्शक जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं देखकर मैं बहुत खुश हूं। एक समय होता था जब खेल पुरी तरह पुरुष प्रधान हुआ करते थे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा आलंपिक शुरू किया तब से छोटी बालिकाओं से लेकर माताए-बहनें भी खेल में रुचि लेने लगीं है।

 दर्शक दीर्घा में उनकी उपस्थिति इस बात का परिचायक है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

 इस मौके पर सरपंच खुबलाल दिवान,सेवक सोनकर, मोहन साहू, प्रदीप सोनबेर, भुपेंद्र, किशन सोनकर, टीकाराम निषाद, प्रेमचंद साहु, दीनानाथ, किशन साहु, गुलाब पैकरा, अरुण साहु, शैलेन्द्र टंडन, मनहरण साहु, वैभव चन्द्राकर, महिम शुक्ला, चंद्रप्रकाश, कुलदीप, कोमल साहु, उमेश कंडरा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news