जशपुर

जंगलों की अवैध कटाई, 2 तस्कर लकडिय़ों के साथ गिरफ्तार
09-Aug-2023 8:07 PM
जंगलों की अवैध कटाई, 2 तस्कर लकडिय़ों के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 9 अगस्त। जशपुर जिले के बगीचा वनपरिक्षेत्र में जंगलों की अवैध कटाई पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। आज वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने जंगल से अवैध कटाई करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से रतनापाठ जंगल में काटे गए साल के चार पेड़ सहित पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है।

इन दिनों बादलखोल अभ्यारण्य में वन अमला की अनुपस्थिति का लाभ उठा कर वन माफिया के लोग हरेभरे कीमती पेड़ों की दिनदहाड़े अवैध कटाई कर रहे हैं। वन माफिया के लोगों द्वारा बगीचा वन परिक्षेत्र का रतनापाठ जंगल में साल के हरे भरे कीमती पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने जंगल पहुंच कर वन माफिया के दो सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो कुछ माह पूर्व भी इसी बिट से रात के अंधेरे में लकड़ी की तस्करी करते पिकप सहित लकड़ी का जखीरा जब्त किया गया था।

इस संबंध में बगीचा रेंज अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि जंगल में अवैध कटाई करने वाला मुख्य आरोपी प्रदीप भगत सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर इमारती लकडिय़ों से भरी वाहन को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news