धमतरी

प्रकृति के अनन्य उपासक हैं आदिवासी समाज-रंजना
10-Aug-2023 3:03 PM
प्रकृति के अनन्य उपासक हैं  आदिवासी समाज-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 अगस्त। बुधवार को पूरे विश्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है, इस पावन अवसर पर ग्राम कुरमातराई में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित रहे, विधायक का स्वागत जोर शोर से समस्त आदिवासी समाज द्वारा तिलक लगाकर किया गया, तदुपरांत विधायक ने आदिवासी समाज के लिए किचन शेड निर्माण की स्वीकृति देते हुए उनका भूमि पूजन किया गया। समस्त अतिथियों का स्वागत आदिवासी समाज के द्वारा किया गया।

विधायक रंजना साहू ने कहा कि प्रकृति के अनन्य उपासक हैं आदिवासी समाज, आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा एवं इतिहास के संरक्षण और उनके विकास के लिए सभी संकल्पबद्ध हैं। हमारे आदिवासी समाज के लोग प्राचीन समय से ही संस्कृति एवं प्रकृति के रक्षक रहे हैं। हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी बाहुल्य प्रदेश जिसकी जनजातीय कला एवं संस्कृति अनमोल है।

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि देश के यशस्ती प्रधानमंत्री जी ने आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार लाकर इस समुदाय की बेहतरी के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणेश राम ध्रुव ने कहा कि हमारे गांव के चहुमुखी विकास में विधायक का योगदान स्वर्णिम है, उनके सहयोग से अनेक नोखा निर्माण कार्य हमारे गांव में किए गए हैं। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु आदिवासी समाज संस्कृति को सहेजने सभी को आगे आना होगा क्योंकि पश्चात कालीन सभ्यता हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को हताहत कर रही है इसलिए अपनी संस्कृति को समेटने और सहेजने के लिए सबको आगे आना होगा। आदिवासी समाज में किचन शेड निर्माण की स्वीकृति देने के लिए समस्त समाज बंधु ने विधायक का आभार जताया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच पवन साहू, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, मंडल महामंत्री अमर राव, हाई स्कूल विधायक प्रतिनिधि गैंदलाल साहू, पूर्व सरपंच लोकेश वैष्णव, ईश्वर साहू, पीपरछेड़ी भाजपा वरिष्ठ भागवत साहू, तेजस साहू, ग्राम पटेल अक्षय कुमार साहू, समाज संरक्षक मन्नू ध्रुव, बरातु राम ध्रुव, उपाध्यक्ष नीलेश ध्रुव, कमलेश यदु, पसऊ राम ध्रुव, सुरेश साहू दारा साहू, चिंताराम साहू, मोहन विश्वकर्मा, अशोक ध्रुव , नजरु ध्रुव, केदार यादव, यशवंत साहू, त्रिलोचन साहू, छबलू साहू, धनेंद्र साहू, आनंद राम, राजेश साहू, राम सिंग ध्रुव नीलकंठ साहू राजेश ध्रुव, टेम सिंह कोर्राम, लोकेश कोर्राम, पारसमणि, उपसरपंच मन्टोरिया बाई, पंच विमला ध्रुव, देवकी ध्रुव, राधा ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news