धमतरी

गरिमामय ढंग से मनाया विश्व आदिवासी दिवस
10-Aug-2023 3:05 PM
गरिमामय ढंग से मनाया विश्व आदिवासी दिवस

जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में आदिवासी सबसे आगे- डॉ.लक्ष्मी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी/नगरी, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण.डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी अधिकार, संस्कृति और परम्परा के संरक्षण संवर्धन का काम हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। शासन की मंशा है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का आदिवासी समुदाय अधिक से अधिक लाभ लें और इससे लाभान्वित होकर अपना जीवन खुशहाल बनायें। आदिवासियों की कोदो, कुटकी, और रागी की उपज का सही मूल्य देने के लिए सरकार ने इनका समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। साथ उनके द्वारा एकत्रित की किये जाने वाले वनोपज जो पूर्व में केवल 7 प्रकार के खरीदे जाते थे, अब 67 प्रकार के वनोपजों की खरीदी हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य 2800 रूपये और 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदी कार्य भी सरकार द्वारा किया गया है।

डॉ.ध्रुव ने कहा कि आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके, इसके लिए सरकार द्वारा राशि आबंटित की गयी है। वहीें जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी प्रारंभ किये गये है। उन्होंने कहा कि आदिवासी हमेशा से ही जल, जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करता रहा है, यही वजह है कि आदिवासी संस्कृति जीवित है। 

व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र और सामग्रियों का वितरण
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोतिजत जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्तिगत वनाधिकार के 12 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। वहीं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के तहत दो ग्राम सभा मोहलई एवं कौहिनपारा के अध्यक्षों को मान्यता पत्र वितरित किया गया। इसी तरह कृषि विभाग के 10 वन अधिकार प्राप्त हितग्राहियों को उड़द मिनीकीट, उद्यान विभाग के 10 वन अधिकार प्राप्त हितग्राहियों को सब्जी बीज मिनीकीट का वितरण किया भी किया गया। साथ ही जिला अंत्यावसायी वित्त विकास निगम धमतरी की ओर से दो हितग्राहियों को ऋण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वेट मशीन, वन विभाग के 14 हितग्राहियों को लाभांश राशि का वितरण और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के 3 उत्कृष्ट विद्यार्थियों, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास फरसियां की उत्कृष्ट छात्रा और एफआरए सेल में कार्यरत जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता को मोमेंटो प्रदान किया गया।

अतिथियों का नये कलेवर में हुआ स्वागत
आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नये कलेवर में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा और कमारी बोली में शब्दकोष एवं वार्तालाप संक्षेपिका प्रदान की गयी। जिसकी सराहना कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news