धमतरी

बीजेपी ने 15 साल में आदिवासियों को लूटा -मोहन लालवानी
10-Aug-2023 3:06 PM
बीजेपी ने 15 साल में आदिवासियों को लूटा  -मोहन लालवानी

धमतरी, 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल सिर्फ आदिवासियों को लूटने का काम किया है।

उन्होंने जारी बयान में छत्तीसगढ़ में पौने पांच साल में आदिवासी वर्ग के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में किए गए अत्याचार से तुलना करते हुए घेराबंदी की।

उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए कांग्रेस सरकार ने जो काम किया, उस पर आज हर आदिवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। भाजपा के 15 साल के कुशासन में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को सिर्फ लूटा गया। नक्सली बताकर जेल में ठूसा गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के 15 साल के कुशासन में आदिवासियों को जमकर लूटा गया।

 उनकी जमीनें छीनी गई। आदिवासियों को शिक्षा, उपचार से दूर रखा गया। सबसे बड़ी बात तो ये है कि बस्तर में आदिवासियों को नक्सली बताकर या तो गोलियों से भून दिया गया या जेलों में ठूंस दिया गया। आज आदिवासी आजादी की सांस ले रहे हैं।

   श्री लालवानी ने कहा कि भाजपा अपने आपको आदिवासियों का हितैषी बतातीं है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आदिवासी दिवस के एक दिन पहले भाजपा विधायक रंजना साहू एक आदिवासी महिला पुलिस अधिकारी का हाथ उखाड़ देने की धमकीं देती है। विधायक के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाएं कम है।यह एक तरह से महिला, आदिवासी का अपमान है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news