धमतरी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम
10-Aug-2023 3:07 PM
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 अगस्त। बांध पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ’आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत रविशंकर बांध गंगरेल में गत दिनों जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महानदी एवं पूर्वी नदियां संगठन, केंद्रीय जल आयोग भुवनेश्वर, राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण एवं जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर भूमि जल बोर्ड, प्रेस, केंद्रीय जल आयोग, जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, विद्यार्थी प्रतिभागी शामिल हुए। साथ ही सचिव, जल संसाधन विभाग मंत्रालय रायपुर; सहित धमतरी स्थित कलेक्ट्रेट, पुलिस, वन, अग्निशामन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 कार्यक्रम मुख्य अभियंता महानदी प्रोजेक्ट, जल संसाधन विभाग रुद्री श्री कुबेर सिंह गुरुवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितों को संबोधित करते हुए बांध पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी प्रदाय किए। मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल रुद्री के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों के द्वारा अरपा पैरी के धार समूह गीत, समूह नृत्य, मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य (देशभक्ति), विशेष रूप से सक्षम प्रतिभागीयों के द्वारा नृत्य और गीत, मेंनोनाइट इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतरी के विद्यार्थियों के द्वारा समूह नृत्य (योगा थीम), नृत्य दल रायपुर द्वारा एकल, युगल और समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन स्थानीय शिक्षकों के द्वारा जल संरक्षण एवं बांध पर्यटन के महत्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर जल संरक्षण व बांध पर्यटन का महत्व को समझाया गया तथा जल के महत्व की थीम पर सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में पेंटिंग, ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर वैशाली कश्यप, द्वितीय स्थान अक्षन्धा शर्मा और तृतीय स्थान सिद्धार्थ कोटवानी ने प्राप्त किया। बांध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, कर्मचारियों और प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक रविशंकर बांध में पौधरोपण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news