धमतरी

अब घरों तक पहुंच रही स्वास्थ्य सुविधाएं, नि:शुल्क उपचार और मिल रही दवाईयां
10-Aug-2023 3:10 PM
अब घरों तक पहुंच रही स्वास्थ्य सुविधाएं, नि:शुल्क उपचार और मिल रही दवाईयां

नंदलाल की आंख हुई ठीक, तो लखन का दर्द हुआ गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 अगस्त। जिले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की दस्तक के साथ ही अब घरों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचने लगी है। प्रदेश के शहरी स्लम इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत शहरी स्लम निवासियों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। जिससे स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहे है, साथ ही यहां से दवाइयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा रहे हैं।

धमतरी नगर निगम के हटकेशर वार्ड मुख्यमंत्री स्लम के तहत लगाए गए शिविर में अपना इलाज कराने नंदकुमार ठाकुर बताया कि वे निजी स्कूल में वाहन चालक का काम करते है। कुछ दिनों से उनकी आंखों में जलन एवं खुजली हो रही थी, जिसका ईलाज करवाने वे वार्ड में आयी मोबाईल मेडिकल यूनिट आये। जहां उनकी नि:शुल्क जांच कर आंख में डलाने की दवाईयां और गोलिया प्रदान की गयी और दो दिन तक लगातार सेवन करने और आंख में दवाई डालने के बाद नंदराम की आंखें बिल्कुल ठीक हो गयी। वहीं इसी वार्ड में रहने वाले लखन लाल साहू ने बताया कि दो सप्ताह से उनके हाथ-पैर, पीठ और गर्दन में झुनझुनी एवं कमजोरी की तकलीफ थी। जिसका ईलाज उन्होंने मोबाइल यूनिट शिविर में कराया, उन्हें दवाई के साथ ताकत की टॉनिक भी दिया गया था, जिससे उन्हें बीमारी से राहत मिली हैं। हाथ-पैर में झुनझुनी एवं कमजोरी में फर्क पड़ा है।

धमतरी जिले के गरीब बस्तियों के लोग इलाज करा रहे है। मोबाइल यूनिट विभिन्न वार्डों में निर्धारित समय पर पहुँचती है। सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज कराने पहुँचते है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल का खर्च वहन कर पाना मुश्किल था। जबकि शिविर में उनका इलाज मुफ्त में हो गया और उन्हें अस्पताल के चक्कर भी नहीं काटने पड़े और इलाज और स्वास्थ्य की जाँच में कुछ खर्च नहीं करना पड़ा। नंदकुमार ठाकुर और लखन लाल साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घर तक अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल से धन्यवाद दे रहे हैं।

जिले में अब तक 2 हजार 256 कैम्प लगा कर 2 लाख 25 हजार 495 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 56 हजार 892 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 1 लाख 78 हजार मरीजों को दवाओं का वितरण नि:शुल्क किया गया है। वर्तमान में आंख की बीमारी के भी मरीज प्रतिदिन देखने को मिल रहे है। एमएमयू में आई फ्लू की बीमारी से पीडि़त लोगों का भी ईलाज कर नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है। जिले में अब तक एमएमयू के माध्यम से लगभग 510 लोगों का ईलाज किया जा चुका है। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टायफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है।

अब जिले में स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीके से मिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही।

 

 इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news