जशपुर

विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों एकजुट, निकाली रैली
10-Aug-2023 7:19 PM
विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों एकजुट, निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 10 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कुनकुरी एवं दुलदुला में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग शामिल हुए और आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर आदिवासी समाज के सभी गौरव को पुष्प माला पहनाकर कर याद किया गया तथा विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम पर मणिपुर में हुई घटना में विधायक यूडी मिंज ने 1 मिनट का मौन रखा। घटना को लेकर बच्चों नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिखाई।

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि भीम राव अम्बेडकर के वजह से आज हम यहां हैं संविधान की हमें पूजा करनी चाहिए। जल जंगल जमीन हमारा है इसे हमें संरक्षित रखना है। हम आदिवासी वनों पर निर्भर हैं वनों को न काटने की अपील भी की। उन्होंने जनजातीय समुदाय के देवी-देवताओं को प्रणाम करते हुए सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि आज का दिन आदिवासियों के लिए समर्पित है। पूरे विश्व में आदिवासी भाई बहन बहुत उल्लास के साथ अपना दिवस मना रहे हैं। यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि हमारी सरकार ने सबसे पहले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश देने की शुरुआत की है। इसके साथ ही आज 5633 ग्राम पंचायतों को आदिवासी परब सम्मान निधि की दूसरी किश्त के रूप में 281.65 लाख रुपये की राशि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी  की गई है। यह पहली बार हुआ है कि आदिवासियों के जो त्यौहार परब है उसके लिए सम्मान निधि 10 हजार रुपये सालाना देने का निर्णय लिया गया है, ताकि हमारे आदिवासी भाई बहन उल्लास के साथ अपने त्यौहार मना सकें।

संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि आदिवासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का काम हमारी सरकार ने काम किया है। हजारों साल से जंगल से आदिवासियों का नाता रहा है। जो जंगल आज बचा है, वह आदिवासी भाइयों के कारण बचा है, वही उनके साथ जीवन-यापन करते हैं, उसे सुरक्षित रखते हैं। यही कारण हैं कि हम लोगों ने पूरे देश में सर्वाधिक वन अधिकार पट्टा देने का काम किया है। हमने लोगों को सामुदायिक दावा अधिमान्यता पत्र और वन संसाधन अधिकार भी दिए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news