जशपुर

पेड़ से गिरकर किशोर की मौत, डर से दोस्तों ने नदी में फेंका, तलाश जारी
10-Aug-2023 7:50 PM
पेड़ से गिरकर किशोर की मौत, डर से दोस्तों ने नदी में फेंका, तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 अगस्त।
नदी में बीते सोमवार को देर रात डर से दोस्त को श्रीनदी में बहा दिया गया था। 14 साल के बच्चे आकाश तिर्की का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। एसडीआरएफ गोताखोरों की टीम मंगलवार शाम 3 बजे से ढूंढना शुरू किया। 

कुनकुरी पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ नदी में बच्चे का शव खोजने में जुटी हुई है।

दरअसल, बीते सोमवार को शाम 7 बजे घर से जंगल गए 5 आदिवासी बच्चे हादसे का शिकार हो गए। जिसमें एक बच्चे की पेड़ की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। जिसे बच्चे को घरवालों और पुलिस के डर से उठाकर श्रीनदी में डालकर चुपचाप घर लौट गए। दूसरे दिन मृतक बालक आकाश तिर्की के पिता जेम्स तिर्की ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी थी। 

थाना प्रभारी एल.आर.चौहान ने जंगल गए दोस्तों से पूछताछ की, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि आकाश 8 वीं का छात्र था और अपने दोस्तों के साथ पास के जंगल में सरई के पेड़ से मधुमक्खी के छत्ते से रस निकालने पेड़ की ऊंचाई पर चढ़ा था और गिर गया। घटनास्थल का मुआयना करने गए एसडीओपी सन्दीप मित्तल ने बताया कि पेड़ के नीचे जला हुआ मोबिल, बांस का डंडा जिससे मशाल बनाया गया था। उसी मशाल से पेड़ में मधुमक्खी के छत्ते में आग लगाये जाने समय हादसा हो गया। मृत बच्चे के दोस्त उसके शव को उठाकर नदी में डाल दिये। जिसकी तलाश में गोताखोरों की टीम नदी में है।

गोताखोरों ने बताया कि नदी के 2 किलोमीटर की दूरी तक श्रीनदी पुल के नीचे तक लाश की तलाश किया गया। नदी में पानी का बहाव काफी ज्यादा है और चट्टानों के बीच कहीं शव फंसी हुई है। फिलहाल तलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news