धमतरी

15वें वित्त आयोग की राशि वितरण में सौतेला व्यवहार का आरोप
11-Aug-2023 2:35 PM
15वें वित्त आयोग की राशि वितरण  में सौतेला व्यवहार का आरोप

जिपं सामान्य सभा की बैठक में सदस्य ने मिट्टी तेल डाला, आत्मदाह की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 11 अगस्त। कल 15वें वित्त आयोग की राशि वितरण में सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए भाजपा के जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने सामान्य सभा की बैठक में मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

इस घटना से जिला पंचायत कार्यालय  में अधिकारी कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्यों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में उसे अधिकारी कर्मचारियों ने पकड़ कर सहयोग के कमरे में ले गए। सभा कक्ष में मौजूद अन्य सदस्य इस घटना को निंदनीय बता रहे हैं।

गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। इसी दौरान भाजपा समर्थित क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अचानक जरीकेन निकालकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल दिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश करने लगा।

 आनन-फानन में सभी कर्मचारी और अन्य जिला पंचायत सदस्य उसे पकड़ कर सीईओ के कक्ष में ले गए। इस दौरान वह रोता हुआ चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि मुझे मार दो, मुझे जीने का कोई मतलब नहीं है।

मामला15वें वित्त आयोग की राशि वितरण अनुमोदन बैठक को लेकर हुआ है। जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने कहा कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है।

इधर सभी जिला पंचायत सदस्यों ने खूब लाल ध्रुव द्वारा किए गए इस कृत्य को निंदनीय बताकर निंदा की है। साथ ही इस पर कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद खूब लाल को जिला अस्पताल ले जाया गया।

बैठक के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने खूबलाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया। अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य निंदनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news