धमतरी

वीर सेनानियों के सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान- महापौर
11-Aug-2023 4:22 PM
वीर सेनानियों के सम्मान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान- महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 अगस्त।
आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च, 2021 को साबरमती से दांडी तक मार्च के साथ शुरू हुई थी। अब, मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। इस अभियान में वसुधा वंदन, शिलाफलकम (स्मारक) को शामिल करते हुए समस्त क्षेत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

जिसके तहत धमतरी नगर निगम द्वारा गुरुवार को वसुधा का वंदन करने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। 
महापौर विजय देवांगन,आयुक्त विनय कुमार,उपायुक्त पी.सी सार्वा, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद गण ने वसुधा का संवर्धन तथा वीरों का अभिनंदन के माध्यम से समाज में हरितिमा,जल संरक्षण, जैव विविधता को प्रोत्साहन आदि करने की ओर प्रेरित किया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान फलदार पौधों का रोपण किया गया,साथ ही शहर में 75 पौधे रोपित किए जाएंगे।

महापौर विजय देवांगन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही प्रत्येक स्थानों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम् नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।

वृक्ष मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन है देता
आयुक्त विनय कुमार ने कहा कि वृक्ष मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन मिलता है, जो की हमे जीवन देते हैं वृक्षों को लगाना ही नहीं अपितु इन्हें लगाना तथा वृक्षों को बचाए रखना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए धरती पर जितना अधिक से अधिक वृक्ष होंगे उतना ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगा।

एमआईसी सदस्य पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित
वृक्षारोपण से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या दूर होगी। इसलिए हम सभी संकल्प ले कि अपने अपने हाथों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे तथा उसे संरक्षित रखने का कार्य करेंगे। 
कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,कमलेश सोनकर,ज्योति वाल्मीकि,पार्षद दीपक सोनकर,नीलू पवार,सुशीला तिवारी,सविता कंवर,राही यादव,ईश्वर सोनकर, उपअभियंता लोमश देवांगन,रामनारायण महेश्वरी, पुरूषोतम यादव,सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news