जशपुर

मुख्य मार्ग बदहाल, कीचड़ से भरे गड्ढों में स्कूली बच्चों ने रोपा धान
12-Aug-2023 3:12 PM
मुख्य मार्ग बदहाल, कीचड़ से भरे  गड्ढों में स्कूली बच्चों ने रोपा धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 12 अगस्त।
जिले में पंडरापाठ क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल हर्रापाठ में मुख्य सडक़ की बदहाली से लोग परेशान हैं। ऐसे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों ने सडक़ के कीचड़-पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई कर अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया।

इस सडक़ पर बारिश के दिनों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं, वहीं सोनक्यारी गांव में सडक़ दलदल में तब्दील हो गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

दरअसल, हर्रापाठ से सोनक्यारी की दूरी 11 किलोमीटर सडक़ कई सालों से अधूरी पड़ी है। सडक़ बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को कीचड़ और पानी के गढ्ढों से आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सडक़ दलदल में तब्दील हो गई है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का कईयों बार ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सडक़ की बदहाली अब और बढ़ गई है। सडक़ के गड्ढों में बच्चों और उनके अभिभावकों ने धान रोपाई लगाते देख वाहन चालक भी अपनी गाडिय़ों को खड़ा कर दिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news