धमतरी

जनपद पंचायत में जल्द नहर पानी छोडऩे का प्रस्ताव पारित
12-Aug-2023 3:36 PM
जनपद पंचायत में जल्द नहर पानी छोडऩे का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 12 अगस्त।  धमतरी जिला पंचायत में 15वें वित्त आयोग मद की राशि आवंटन के नाम पर हुए विवाद के बाद कुरुद जनपद में हुई सामान्य सभा की बैठक में थोड़ी ना नुकूर के बाद जनपद विकास योजना के लिए आये एक करोड़ बैंसठ लाख रुपए का क्षेत्रवार आंबटन का सर्व सम्मति से अनुमोदन कर लिया गया। इसके अलावा कुछ और बिन्दुओं पर भी सदस्यों ने आवाज उठाई तो कुछ में जांच का निर्देश दिया गया।

शुक्रवार को जनपद पंचायत के सभा हाल में हुई समान्य सभा की बैठक में सभी सदस्यों का फोकस 15 वें वित्त की 1 करोड़ 62 लाख की राशि आवंटन पर था। इस बात को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में थोड़ी बहस भी हुई, लेकिन पद, विचार, योग्यता, क्षमता के आधार पर तय राशि पर सभी सहमत हो गए।

इस तरह जनपद विकास योजना की राशि आवंटित कर ली गई। विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा उठाया तो प्रायमरी में अपने स्तर पर व्यवस्था बना, मिडिल एवं हाई स्कूलों में डीएमएफ फंड से अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर शिक्षा का स्तर सूधारने का निर्णय लिया गया।                                                     

आरईएस के कार्यो की समीक्षा करते हुए स्कूल जतन योजना के तहत क्षेत्र में बनाए जा रहे अतरिक्त कक्ष निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकांश सदस्यों ने आपत्ति जताई तो सीईओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया।                  

  महिला एवं बाल विकास विभाग की बारी आने पर 18 जर्जर भवनों का मौका निरीक्षण का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया गया। ग्राम बगौद, खर्रा, संकरी आदि गांवों में सोलर एनर्जी से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं जल जीवन मिशन के लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की समझाइश पीएचई विभाग को दी गई। वर्षा के अभाव में खेतों में पड़ती दरार को देखते हुए जल्द ही नहर पानी देने का प्रस्ताव पारित किया गया।

अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने नये सीईओ बीआर वर्मा का सभी सदस्यों से परिचय कराते हुए मिलजूल कर कार्य करने की संस्कृति पर भरोसा जताया। बैठक में उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू,परमेश्वरी साहू, कांति साहू, लता कोसले, रविन्द्र साहू, धरमपाल साहू, संतोष साहू, गजेंद्र साहू, देवकुमारी, धर्मिन साहू, टिकेश्वरी मारकंडे, दिनेश्वरी यादव, हँसकुमारी सिन्हा, पदमा साहू, तामेश्वरी साहू, गीता ध्रुव, थानुराम साहू, लोकेश साहू, दुलेश्वर ध्रुव, सुनील गायकवाड़, हुमेन्द्र, गजेंद्र सिन्हा, पूर्व सीईओ जीआर यादव, राकेश ध्रुव, मनीषा वर्मा सहित जनपद सदस्य, अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news