धमतरी

कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई दवा
12-Aug-2023 8:17 PM
 कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 12 अगस्त। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में 10 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य प्रो.आर.आर.मेहरा के मार्गदर्शन में तथा प्रो.कौशल नायक रेडक्रास/रेडरिबन प्रभारी के संयोजन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये महाविद्यालय के 210 छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजॉल 400 एमजी टेेबलेट खिलाया गया। इसमें बीएस-सी प्रथम के 65 बीए के 105 एवं बीकाम के 40 विद्यार्थियों ने इसका सेवन किया। कार्यक्रम का आयोजन में प्रो.कविता नारंग सह-संयोजक एवं लिलेश्वरी साहू, अंजलि गुप्ता (आर.एचं.ओ) का विशेष योगदान रहा । इस कार्यक्रम में प्रो.मेाहित कुर्रे, प्रो.लालमन बेरवंश, प्रो.लोकेश्वरी राठिया, शिवेन्द्र धुर्वे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news