धमतरी

समाज के सभी वर्गों के हितों का होगा समावेश-अमर
13-Aug-2023 2:54 PM
समाज के सभी वर्गों के हितों का होगा समावेश-अमर

घोषणा पत्र तैयार करने भाजपा ले रही आम जनता से सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक अमर अग्रवाल शुक्रवार को धमतरी जिले के प्रवास पर पहुंचे । कुरुद विधानसभा में किसानों, मजदूरों, व्यवसाई वर्ग सहित अनेक लोगों से घोषणा पत्र हेतु सुझाव प्राप्त करने के बाद श्री अग्रवाल धमतरी पहुंचे।

ग्राम संबलपुर स्थित रजत कृषि केंद्र मे रुक कर उन्होंने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से भेंट कर किसानों के हित मे आवश्यक मुद्दे जैसे धान खरीदी, बिजली की समस्या, खाद की समस्या, सिंचाई की समस्या, कर्ज इत्यादि की परेशानी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव क्षेत्र के किसान भाईयों से लिए। उसके पश्चात धमतरी के रुद्री रोड स्थित गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय में श्री अग्रवाल ने ग्रामीण चिकित्सकों, इलेक्ट्रोहोमियोपैथिक चिकित्सकों, पूर्व सैनिकों, अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवं पेंशनर संघ के प्रतिनिधि मंडल से विचार विमर्श कर घोषणा पत्र के संबंध मे सुझाव प्राप्त किये।

जिला भाजपा कार्यालय मे मीडिया के साथियों को उन्होंने अपने इस प्रवास का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भाजपा के 2023 के चुनाव के लिए बनने वाले घोषणा पत्र मे समाज के सभी वर्गों के हितों का समावेश होगा तथा छत्तीसगढिय़ों के मन की बात को घोषणा पत्र मे स्थान दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता आशा और विश्वास से देख रही है तथा उनके ऊपर दोहरी जवाबदारी है। एक तो वर्तमान सरकार से जनता को जो दुख और परेशानी है उसका निराकरण कैसे हो इसकी चिंता भाजपा को करना है साथ ही समाज के सभी वर्ग लाभांवित हो सके ऐसी योजनाओं को घोषणा पत्र में शामिल करना भी हमारी जवाबदारी है।

उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि भाजपा उन्हीं योजनाओं को घोषणा पत्र मे शामिल करेगी जिन्हे वो पूरा करने का सामथ्र्य रखती है कांग्रेस पार्टी की तरह झूठे घोषणा पत्र का लालच देकर सत्ता हासिल करना भाजपा का स्वभाव नहीं है। श्री अग्रवाल ने मीडिया के बंधुओं से भी घोषणा पत्र हेतु सुझाव मांगे।

अमर अग्रवाल ने गोल बाजार जाकर व्यापारियों से भी रायशुमारी की। उसके पश्चात महालक्ष्मी ग्रीन स्थित श्री राधा कृष्ण भवन मे चेंबर के सदस्यों, स्व सहायता समूहों की महिलाओं, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों, पंडितों, पुजारियों, मितानिन, स्वास्थ्य कर्मियों जैसे विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर उनके सुझाव भी प्राप्त किये। श्री अग्रवाल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार, विधायक रंजना साहू, घोषणा पत्र समिति के जिला संयोजक कवींद्र जैन, रामु रोहरा, प्रितेश गाँधी, निरंजन सिन्हा, पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा, अरविंदर मुंडी, अर्चना चौबे, चेतन हिंदुजा, बीथिका विश्वास, हेमलता शर्मा, रोहिताश मिश्रा, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, ऋषभ देवांगन, उमेश साहू, अखिलेश सोनकर, के एल साहू, तारेंद्र चंद्राकर, देशांत जैन, देवेश अग्रवाल, जागेश्वर साहू, शिवप्रसाद साहू, आनंद स्वरूप मेश्राम, ललित साहू, डॉ गजेंद्र साहू, भेष साहू, हरिओम साहू, डॉ के एस शांडिल्य, डॉ ए के गजपाल, पवन गजपाल, रीतिका यादव, सुशीला तिवारी, संगीता जगताप, ईश्वरी नेताम, दिग्विजय ध्रुव, प्रवीण साहू, अजीत साहू, सौरभ मिश्रा, विनोद पांडे, महेंद्र खंडेलवाल, चंद्रकला पटेल, नीतू त्रिवेदी, विकास शर्मा, लक्की डागा, प्रतीक सोनी, गीतेश प्रजापति, रामखिलावन कंवर, अर्जुन राव घाटगे सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news