कोरबा

जिला अस्पताल से गायब शिशु 72 घंटे में बरामद, चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार
20-Aug-2023 2:55 PM
जिला अस्पताल से गायब शिशु 72 घंटे में बरामद, चोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 20 अगस्त।
जिला अस्पताल से लापता शिशु को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। उसे चुराने वाली महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मालूम हो कि अंजू यादव तबीयत खराब होने के कारण जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी। उसके साथ उसका 4 माह का शिशु भी था। इस दौरान एक अनजान महिला उसके पास आती थी और बच्चे के साथ खेलती थी। उसने बताया था कि उसके उसका कोई रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है। लगातार आने के बाद अंजू के परिवार वाले उसके साथ घुल-मिल गए। गुरुवार को वह बच्चे को घुमाने के बहाने उठाकर ले गई और वापस नहीं लौटी। काफी देर बाद जब आसपास तलाश करने पर महिला नजर नहीं आई तो परेशान परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी बच्चे के नहीं मिलने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। 

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उक्त महिला बच्चे को अपने साथ लेकर अस्पताल से बाहर निकल रही है। बच्चे की मां ने तुरंत पहचान लिया कि यह वही महिला है जो बच्चे के पास रोज आ रही थी। मामला संवेदनशील होने के चलते एसपी उदय किरण के निर्देश पर साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की टीम गठित कर बच्चे और आरोपी महिला की तलाश शुरू की गई।

महिला को आगे के कैमरों में कटघोरा की ओर जाने वाली बस पर चढ़ते हुए देखा गया। उक्त बस के कंडक्टर ने पूछताछ करने पर उसे चोटिया बस स्टॉप में छोडऩे की बात बताई। पुलिस ने यहां के लोगों को फोटो दिखाकर पूछताछ की तो उन्होंने महिला के कोरबी क्षेत्र की ओर जाने की बात बताई। 

पुलिस ने इस इलाके के 8-10 गांव में सरपंचों और दुकानदारों को फोटो दिखाकर जानकारी जुटाई। उसकी तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप तथा सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। इसके बाद पुलिस पोडीखुर्द में महिला को पकडऩे में कामयाब हो गई।

महिला को हिरासत में लिया गया और साथ ही बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी महिला हमीरा पन्डो (23) ने उसे अपने घर में छुपा रखा था। बच्चे के लिए दूध लाने के लिए निकली थी। बच्चे को आवश्यक कार्रवाई और मेडिकल जांच के बाद उसकी मां को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news