धमतरी

प्रांतीय सेन समाज की बैठक में चुनाव कार्यक्रम घोषित
21-Aug-2023 3:30 PM
प्रांतीय सेन समाज की बैठक में चुनाव कार्यक्रम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 अगस्त। छतीसगढ़ नाई (सेन) समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक 17 अगस्त को रायपुर में हुई। जिसमें चर्चा उपरांत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।

सेन समाज की ओर से नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी खम्हनलाल शांडिल्य ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव पदों के लिए प्रजातांत्रिक ढंग से 30 सितम्बर तक चुनाव होगा। मतदान 26 सितम्बर को सुबह 8 से अपरान्ह 3 बजे तक सभी संभागों में एक ही चरण में होगा। मतदान प्रत्येक जिला मुख्यालय में किया जाएगा।  चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा प्रान्त मुख्यालय रायपुर में सह प्रमाण पत्र के साथ 30 सितम्बर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे प्रत्येक जिलों के 21वर्ष की आयु पूरी करने वाले 120 पुरुष और 30 महिला वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 21हजार रुपए एवं अन्य पदों के लिए 15 हजार रूपये जमा करना होगा।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31अगस्त को किया जाएगा। नामांकन फार्म 1से 3 सितम्बर शाम 4 बजे तक लिया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी 7 सितंबर को शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होगी। प्रत्येक मतदान केंद्रों के लिए तीन तीन चुनाव अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा। जो स्थानीय कार्यकर्ता से सहयोग लेकर निर्वाचन सम्पन्न कराएंगे।

बैठक में विनोद सेन, अविनाश ठाकुर, पुनीत सेन, भुवनलाल कौशिक, मोना सेन,गौरीशंकर श्रीवास, अमित श्रीवास, मनोज ठाकुर, जगन कौशिक, धनसिंह सेन, भगवानीराम शांडिल्य, कमलनारायण शांडिल्य, ईश्वर सेन,रोहित कौशिक, नारायण सेन, आदि शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news