धमतरी

डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने दावेदारी का आवेदन बेलर ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा
21-Aug-2023 4:46 PM
डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने दावेदारी का आवेदन बेलर ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 21 अगस्त। सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अपना आवेदन अपने समर्थकों के साथ बेलरगांव के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश प्रजापति को प्रस्तुत किए।

विधायक डॉ. ध्रुव के समर्थक बेलरगांव के बस स्टैण्ड से कांग्रेस पार्टी का नारा लगाते हुए ब्लाक अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचे जहां पर ब्लाक अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किए एवं आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन को स्वीकार किए आवेदन बायोडाटा प्रस्तुत करने के समय मुख्य रूप से लखन लाल ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भानेन्द्र ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, भूषण साहू ब्लाक अध्यक्ष नगरी, अख्तर खान विधायक प्रतिनिधि, अंजोर सिंह निषाद, नदीम अली, सविता सोन, गीतेश साव, सोहेल मंसूरी, सोनू चैहान, अंकुश देवांगन, प्रेमांशु प्रजापति, सुनाराम ठाकुर, सुरेश कोर्राम, आसकरण पटेल, दुर्गेश समुन्द, नथेलाराम नेताम, राजेन्द्र पुजारी, भीम लहरे, रामसिंह, सजीवन नेताम, वशिष्ट बिसेन, सुनाराम मरकाम, नंदू राम, हरीक लाल समुन्द, शंकर साहू, पिंकी यदु, पंचो बाई, उषा देवांगन, बासन बाई, सत्यम भट्ट, विकास ठाकुर, सोमेश, अरमान खान, महेन्द्र कुमार, अमृत नाथ, लोकेश यादव, प्रदीप कौर, गुलशन देवांगन, तेजूराम मरकाम, चेतन सलाम, चैतन्य, भावेश मरकाम, विक्की देवांगन, अरविन्द यादव, कुलदीप देवांगन, किर्तीमान, मोती सेन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news