धमतरी

कुरुद से इस बार भाजपा साहू को उम्मीदवार बनाएं-राखी
22-Aug-2023 3:15 PM
कुरुद से इस बार भाजपा साहू को उम्मीदवार बनाएं-राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरुद, 22 अगस्त।
कुरुद विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनी सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्व. दीपा साहू की पुत्री एवं भाजपा नेत्री राखी साहू ने प्रेस वार्ता में एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पर अपने परिवार को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए इस बार भाजपा से साहू समाज को टिकट देने की मांग उठाई है।

प्रेस क्लब भवन कुरुद में आयोजित प्रेसवार्ता में मगरलोड भाजपा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी साहू ने बताया कि कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर द्वारा एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए मेरी स्वर्गीय माता पूर्व विधायक दीपा साहू पर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे हमारा परिवार और साहू समाज आहत हूआ है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उक्त बात के लिए मंडी अध्यक्ष ने उनसे माफी मांग ली है। 

राखी साहू ने माना कि व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से बचते हुए हमें नीतियों एवं मुद्दों पर आधारित राजनीति करनी चाहिए। 1994 में रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा पार्षद चुनी गई, राखी एक बार अपने गांव खिसोरा की सरपंच भी रह चुकी हंै। कुछ समय कांग्रेस की राजनीति करने वाली राखी ने 2008 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर बागी विधनसभा का चुनाव लड़ा, और वापस अपनी मूल पार्टी भाजपा में लौट गईं। वर्तमान में वे मगरलोड महिला मोर्चा अध्यक्ष का काम सम्हाल रही हैं। 

उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि कुरुद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने साहू समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर कई बार दिया है, लेकिन बहुसंख्यक साहू समाज की भाजपा ने हमेशा अनदेखी की है, लेकिन इस बार कुरुद से किसी साहू को उम्मीदवार बना कर भाजपा इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रख सकती हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news