धमतरी

झिरिया धोबी समाज की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, विधायक का जताया आभार
22-Aug-2023 3:33 PM
झिरिया धोबी समाज की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, विधायक का जताया आभार

देश के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचना ही प्रधानमंत्री का लक्ष्य - रंजना

धमतरी, 22 अगस्त। शहर से लगे लोहरसीं ग्राम के झिरिया धोबी समाज की बरसों पुरानी मांग समाज के लिए सामुदायिक भवन की थी, जहां पर वह सभी समाज एक जगह बैठकर समाज के विकास के संबंध में चर्चा करें, उक्त मांग को विधायक को अवगत कराने पर विधायक रंजना साहू ने विधायक निधि से झिरिया धोबी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिए। जिसका भूमि पूजन किया गया। 

विधायक रंजना साहू ने कहा कि जन सुविधा पहुंचाना हमारा नैतिक दायित्व है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से कार्य करते हुए देश के अंतिम छोर में बसे व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना लक्ष्य बनाकर चले हैं जिसका लाभ सभी को मिल रहा है, श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भवन बनाने के उपरांत उसकी देखरेख करना स्वच्छ रखना, समय समय पर रंग-रोगन कार्य करना सामाजिक बंधुओं का नैतिक दायित्व है। 

जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने बताया कि समाज का विकास में सभी की जनभागीदारी होनी चाहिए, क्योंकि जनभागीदारी से ही समाज का विकास संभव है। समाज को हम कैसे आगे बढ़ाएं शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को कैसे प्रोत्साहित करें इस पर विचार करने की आवश्यकता है। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने बरसों पुरानी मांग पूर्ण होने पर समाज जनों को बधाई दिए और कहां थी विधायक ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए अग्रणी रहकर कार्य किए हैं जो प्रशंसनीय है। 

भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री कोमल यादव, भाजपा वरिष्ठ देवनारायण, विजयलक्ष्मी गंजीर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news