धमतरी

जिले में संचालित किया जा रहा मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर
22-Aug-2023 4:26 PM
जिले में संचालित किया जा रहा मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 22 अगस्त।
जिले में पशुधन के लिए मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर सेवाओं को आरंभ किया गया है, जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 20 अगस्त को वर्चुआल कार्यक्रम के दौरान किया। जिले में मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई एवं कॉल सेंटर प्रारंभ होने पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि जिले में पशु चिकित्सा मोबाईल यूनिट और कॉल सेंटर प्रारंभ होने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों के पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं विभाग द्वारा प्रदाय की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। पशुपालकों के लिए यह वरदान साबित होगी। इसके माध्यम से वे किसी विपरीत परिस्थिति में कॉल कर अपनी समस्या बताकर सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एम.एस. बघेल ने बताया कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई का संचालन किया जा रहा है। इसमें एक एम्बूलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं एक ड्राईवर सह परिचारक कार्यरत होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के जरिए अनुमोदित रोस्टर अनुसार दूरस्थ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गौठानों में भ्रमण एवं शिविर आयोजित कर पशुओं का उपचार, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान इत्यादि कार्य किया जाएगा।

इस यूनिट में एक प्रयोगशाला भी होगी, जिसमें विभिन्न प्रकारी की जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कि तत्काल ही गोबर नमूना, खून, दूध इत्यादि की जांच कर बीमारियों के कारण का पता लगाया जा सकेगा। 

पशु चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पशुपालकों के लिए कॉल सेंट की स्थापना भी की गई है, जिसका टोल फ्री नंबर 1962 है। इस नंबर पर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक पशुपालक कॉल करके चिकित्सा संबंधी परामर्श ले सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news