धमतरी

स्कूल में बच्चों को तनावमुक्त रहने के दिए टिप्स
08-May-2024 3:06 PM
स्कूल में बच्चों को तनावमुक्त रहने के दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में छत्तीसगढ़ शासन एवं कलेक्टर जिला धमतरी के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा के परिणाम के फल स्वरूप विद्यार्थियों में उत्पन्न होने वाले तनाव को दूर करने के लिए पालक शिक्षक बैठक का आयोजन रविवार को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सोमेंद्र साहू उपस्थित रहे।

श्री साहू ने बालक पालक शिक्षक के मध्य संवाहक बनकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पालकों एवं विद्यार्थियों से अलग-अलग चर्चा किया। प्रत्येक छात्र, प्रत्येक पालक के साथ शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों से शिक्षण गतिविधि, सामाजिक गतिविधि, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, समय प्रबंधन ,नकारात्मक तुलना, सकारात्मक संगति ,वातावरण एवं तनाव प्रबंधन के प्रतिज्ञान का कौशल विकसित करने पर कुशल वक्तव्य देने के साथ पालक व शिक्षक एवं स्थानीय प्रशासकीय कर्मचारियों के मध्य परिचर्चा का निबंधन किया। पालक समुदाय में से शेषनारायण सिन्हा ने अपने बच्चों को परीक्षा पूर्व एवं परीक्षा पश्चात दी गई सुविधा एवं वातावरण पर बात सबको बताया। परीक्षा ही सब कुछ नहीं है इस पर अपने विचार रखें। हर छात्र सफल हो यह आवश्यक नहीं और परीक्षा परिणाम कोई अंतिम परिणाम नहीं यह तो जिंदगी में परीक्षा की शुरुआत है, जिसके लिए पालक बच्चों को एक सुरक्षित और खुशहाल माहौल देकर समझाए कि वह पुन: साहस एवं आत्म बल से उत्कृष्ट प्रयास कर सफलता प्राप्त करें,नीरज सोन प्रभारी प्राचार्य ने माता-पिता का बच्चों के प्रति व्यवहार मानसिक स्वास्थ्य के साथ माता-पिता के दायित्व कर्तव्य एवं परीक्षा ही सभी कुछ नहीं विषय पर चर्चा कराया। जो प्रोजेक्टर से परीक्षा एवं परिणामों से संबंधित विभिन्न अनुभव साझा किया,अंत में मानसिक स्वास्थ्य पर डॉ प्रजापति सर द्वारा बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिया गया।

इस प्रकार शिक्षक पालक बैठक में परिणाम से उत्पन्न तनाव संबंधित समस्याओं का समाधान करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मीना देवी शांडिल्य सरपंच ग्राम पंचायत फरसिया ,सोम जी जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन धमतरी, संकुल समन्वयक ,पंचायत विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र-छात्राएं उनके माता-पिता ,व्याख्याता, विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम फरसिया, अमाली, गोरेगांव, बोडरा, संबलपुर, गोरेगांव, चंदनबाहरा, घोरागांव एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news