धमतरी

बिजली चोरी-आँख मिचौली, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
08-May-2024 2:54 PM
बिजली चोरी-आँख मिचौली, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 मई। नगरी सिहावा क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण बिजली की विभाग के लापरवाह कार्य शैली व बिजली के बार बार आँख मिचौली तथा बिजली चोरी से परेशान है। ग्रामीण बिजली विभाग में शिकायत करते हैं तो ग्रामीणों से ही विभाग के कर्मचारी बदसलूकी करते है, जिससे ग्रामीणों में विभाग के कर्मचारियों के कार्यशैली को लेकर आक्रोश पनपने लगा है।

उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से आम जनता लो-वोल्टेज समस्या से जूझ रहे थे। जहां भीषण गर्मी के चलते मोटर मशीनें काम नहीं कर रही थी , ग्रामीणों द्वारा जब शिकायत किया गया। तब लो वोल्टेज की समस्या तो दूर हुई मगर अब फिर से दिन में है कई बार बिजली गुल हो रही व बिजली का आंख मिचौली को देखते हुए ग्रामीणों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  ग्राम पंचायत घठुला के सरपंच राजू सोम, वेदराम साहू, लीलाधर साहू, वासू साहू, टिकेश्वर जलधर ने बताया कि शिकायत करने पर विभाग के ही अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से गलत तरीके से व्यवहार किया जा रहा। जहां अब ग्रामीणों का बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी के कार्यशैली को लेकर आक्रोश पनपने लगा है।

कई घरों में बिजली  बिल ही नहीं आता

वहीं एक जानकारी के अनुसार बिजली बिल कलेक्शन कर्मचारी ने नाम न बताने के शर्त पर बताया कि ऐसे कई घर है जहां बकायदा मीटर लगा है। बिजली खपत हो रही है घर में कूलर फ्रीज सभी चीज का उपयोग हो रहा है जिनके घरों में बिजली बिल ही नहीं आता जिसकी भी जानकारी देते है मगर कुछ नहीं होता यही कारण है कि आज बिजली विभाग के लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को सहनी पड़ रही है।

जब से सांकरा में सब स्टेशन बना तो रानीगांव, उमरगांव मल्हारी में परेशानी बड़ गई है। रानीगांव निवासी भगत गंगबेर, गिरधारी साहू, लालसिह साहू, लोकेश पाण्डे चैन सिग, लखन लाल, प्रह्लाद ने बताया सांकरा से पहले बिजली रानीगांव, उमरगांव, मल्हारी, छिन्दीटोला आता था। जहां बिजली के लिये परेशानी नहीं होती थी। मगर जब से हिन्छापुर में नया सब स्टेशन बना तो इन को काटकर वनांचल के नवागांव, गहनासियार, मौहाबहारा, भीरागांव से जोड़ दिया गया। जहां हल्का भी हवा तूफान या बारिश होने से झाड़ गिरने व वनांचल के चलते यहां का बिजली काट दिया जाता है। जिससे रात भर उपभोक्ताओं को बगैर बिजली के गुजारनी पड़ती है व दिन मे भी लाईट का भरोसा नहीं जहां बार-बार बिजली के बंद होने से आम ग्रामीण परेशान होते है।

बोरई क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत में रहती है ब्लेक आऊट की स्थिती, वहीं जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत बोरई, लिखमा , घुटकेल व मैनपुर के ग्रामीण कैलाश जैन, विरेन्द्र यादव, युवराज नेताम जगन झाकर ने बताया कि बस्तर के विश्रामपुरी से बिजली आई है, जहां ग्रामीण हमेशा बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहते है। ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम व धरना प्रदर्शन कर यहा नये सब स्टेशन बनाने की मांग कर चुके मगर उसके बाद भी यहा बिजली में सुधार नहीं आया यही कारण है कि यहां बिजली को लेकर हमेशा ग्रामीणों में आक्रोश बना रहता है।

मौसम खराब रहने से दो तीन दिन गांव में अंधेरा रहता है

वहीं ग्रामीण रामदास, रेखराज, दुर्गा शंकर, दुर्गा शंकर ने बताया की सिगपुर सब स्टेशन से पालवाड़ी, सोनझरी, भंडारवाही, मुरूमडीही में अगर कोई खराबी आती है और शिकायत करते है तो मेकेनिक दो तीन दिन में पहुंचते है। जब तक गाव अंधेरा में रहता है गांव का ट्रांसफार्मर भी कमजोर हो गया है, जो लोड नहीं ले पाता यहा भी नये ट्रांसफार्मर लगाने कई बर मांग कर चुके मगर ध्यान ही नहीं देते ग्रामीणों ने यहां व्यवस्था सुधार की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news