धमतरी

जिले में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर
22-Aug-2023 4:30 PM
जिले में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 अगस्त।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव ने आज जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक ली। 
बैठक में उन्होंने जिले में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने पर जोर दिया और इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बैठक में श्रीमती यादव ने स्कूल, कॉलेजों में आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटकों को और अधिक रोचक ढंग से और आसपास के क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने कहा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाट-बाजार क्लीनिक में आने वाले मरीजों सहित बाजारों, चौक-चौराहों में पहुंचने वाले अन्य लोगों को भी मतदान का महत्व बताएं और जागरूक करें।

श्रीमती यादव ने जिले में संचालित आंगनबाडिय़ों में भी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के जरिए आंगनबाड़ी में पहुंचने वाली गर्भवती, शिशुवती माताओं सहित किशोरियों को मतदान के प्रति जागरूक करने कहा। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग स्लोगन, नारा लेखन इत्यादि के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने स्वीप गतिविधियों को और अधिक आकर्षक और रोचक बनाने के लिए अधिकारियों से सुझाव भी मांगे।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी, श्रम पदाधिकारी श्री पात्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप शैलेन्द्र गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण सरला मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news