धमतरी

जिन्होंने कभी वार्ड चुनाव नहीं लड़ा, वे भी कका के भरोसे मांग रहे टिकट
23-Aug-2023 6:44 PM
जिन्होंने कभी वार्ड चुनाव नहीं लड़ा, वे भी कका के भरोसे मांग रहे टिकट

कुरुद विस में कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 अगस्त। कुरुद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे तीन दर्जन से अधिक लोगों ने ब्लॉक अध्यक्षों के पास विधिवत आवेदन जमा कराया है। इनमें से कुछ विधानसभा चुनाव लड़ चुके अनुभवी, तो कुछ निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग्य आजमा चुके जनप्रतिनिधि शामिल हैं। कांग्रेस से टिकट मांगने वालों में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने आज तक पंच और पार्षद तक का चुनाव नहीं लड़ा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए लोकतांत्रिक तरीके से छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का अधिकार दिया है। जिसके तहत 17 से 22 अगस्त तक इच्छुक उम्मीदवारों को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पास अपना आवेदन जमा करना था। कुरुद विधानसभा अंतर्गत तीन ब्लॉक कमेटियों में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

निर्धारित अवधि में कुरुद कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा को 35 मगरलोड ब्लॉक अध्यक्ष डिहूराम साहू को 20 एवं भखारा अध्यक्ष मुकेश कोसरे को 18 लोगों ने आवेदन देकर कांग्रेस की टिकट मांगीं है। जिनमें मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सभापति तारिणी चन्द्राकर, सुमन साहू, गोविन्द साहू, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, भखारा नपं पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश पाण्डेय, युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू, अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान एवं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त करा चुके युगल लक्ष्मीकांता हेमंत साहू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कका है तो जीत का पक्का भरोसा है सोचकर कांग्रेस की टिकट मांगीं है। इनमें से कई लोगों ने विधानसभा के तीनों ब्लाक में अलग अलग फार्म जमा कराया है।

बताया गया है कि ब्लाक स्तर पर प्राप्त आवेदन के 5 नामों पर अपना अभिमत देकर ब्लाक अध्यक्ष 24 अगस्त तक पुरी सूची जिला कांग्रेस कमेटी के पास भेजेंगे, जहां से तीन नामों का पैनल बनाकर पीसीसी को भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news