महासमुन्द

अब की बार शत- प्रतिशत मतदान...
28-Aug-2023 3:16 PM
अब की बार शत- प्रतिशत मतदान...

मानव श्रृंखला बनाकर किया जागरूक

महासमुंद, 28 अगस्त। पूरे महासमुंद जि़ले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाक़ों, साथ ही चौक-चौराहों स्कूल, कॉलेजों आदि में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नववधु और नये मतदाताओं का सम्मान भी किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्रायें अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अलग-अलग तरीक़े से हाथों में स्लोगन तख़्ती और नारे के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। लोगों को दिखाई और सुनाई भी दे रहा है कि अब की बार शत- प्रतिशत मतदान।

जिले के विभिन्न ग्राम छिन्दौली , जोरातराई ,गोंगल, सरेकेल, कुर्रूभांठा, रामपुर ,छिलपावन और छिन्दौली में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन कर मतदान से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा हाट बाजार में जन सामान्य के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत बसना के कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रओ के द्वारा मतदान की विशाल मानव श्रृंखला बनाकर अगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news