महासमुन्द

48 गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने वाले काम का स्थल निरीक्षण
17-May-2024 3:02 PM
48 गांवों में शुद्ध पेयजल  मुहैया कराने वाले काम  का स्थल निरीक्षण

महासमुंद,17 मई। एसडीओ किशोर साहू, उपयंत्री आलोक शुक्ला के साथ-साथ ठेकेदार और उनकी टीम ने तुमगांव से आगे समोदा और अछोला के आसपास के 48 गांवों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये इस योजना के तहत इंटेकवेल के अलावा 3 बड़ी पानी टंकियां एमबीआर का निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का काम का स्थल निरीक्षण किया। मालूम हो कि समोदा जलाशय से एक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण भी ग्राम अछोली में किया जा रहा है।

इस प्लांट की जल शुद्धिकरण क्षमता 6 मिलियन लीटर प्रतिदिन होगी। योजना की लागत 66.58 करोड़ रुपए बताई गई है। योजना की प्रगति देखने पहुंचे अधिकारियों पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा को योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ में यह भी कहा कि बारिश से पहले ग्राउंड लेबल का काम पूरा कर लें। ताकि आगे का काम बारिश के दौरान भी चल सके। उन्होंने महानदी के भीतर निर्मित कॉफर डेम, जलरोधी घेरा का अवलोकन किया। इसी डेम से महानदी का पानी लिफ्ट कर शुद्धिकरण के बाद 48 गांवों तक पहुंचाया जायेगा। एसई श्री गौर ने दोपहर में योजना की साइट देखी कॉफर डेम देखने के बाद उन्होंने छपोराडीह जाकर वहां पाइप लाइन बिछाने के लिये चल रहे कामों का भी निरीक्षण किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news