महासमुन्द

सेल्समैन की लाश फांसी परलटकी मिली हत्या या आत्महत्या, जांच शुरू
17-May-2024 3:01 PM
सेल्समैन की लाश फांसी परलटकी मिली हत्या या आत्महत्या, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 17 मई। कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बिन्द्रावन लोंदामुदा सागौन नर्सरी के समीप खेत के मेड़ पर एक युवक की फांसी परलटकी लाश मिली । जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

गुरुवार सुबह पेड़ पर लाश होने की सूचना पर कोमाखान पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कोमाखान पुलिस द्वारा घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति को मनोज तिवारी पिता शीतल तिवारी सेल्समैन ग्रामीण सेवा समिति कसेकेरा सोसाइटी के रूप में पहचान की गई।

कोमाखान पुलिस ने शव की स्थिति को देखकर अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी देते हुए, नीम के पेड़ से लाश को उतारा गया। उस के बाद मृतक का पंचनामा कर परीक्षण किया गया। जिसमें मृतक के पीठ पर चोट व पैर में खून के निशान देखने को मिला, साथ ही मृतक के चेहरे को ध्यान से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी तरल पदार्थ से जलने के निशान दिख रहा है, कोमाखान पुलिस ने शरीर में दिख रही चोंट के निशान पर अन्य पहलुओं की आशंका व्यक्त करते हुए विवेचना में जुट गई।

इस दौरान फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, वहीं डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल से लगभग एक किमी दूर बिंद्रावन गांव में जाकर एक धान कारोबारी के घर के पास ठहर गया। साथ ही आसपास तलाश करते हुए गांव में बने पानी टंकी के पास रुक गया।

सेल्समैन मनोज तिवारी का शव नीम पेड़ में नायलॉन रस्सी के सहारे लटक रहा था। जिस नीम पेड़ में  शव लटकते मिला, उसका पैर मेड़ से नीचे था, और पैर में चप्पल भी पहना था, और  ऐसी अवस्था में उक्त पेड़ में चढ़ पाना बहुत कठिन दिख रहा था। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मृतक मनोज तिवारी की कार खड़ी मिली। कार का आईना टूटने के अलावा अपुष्ट रूप से खून के छींटे भी दिख रहे थे।

ग्रामीणों के अनुसार ऐसा लग रहा था- जैसे मनोज की हत्या कर उसे पेड़ में टांग दिया हो और हत्या को आत्महत्या दिखाने प्रयास किया गया हो।

अलग अलग टीम बनाकर जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस इसे हत्या या आत्महत्या के रूप से स्पष्ट नहीं कर रही है। घटनास्थल पर रायपुर से फॉरेंसिक टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय, एसडीओपी बागबाहरा यू लैंडन यार्क, डॉग स्क्वायड सहित अन्य थाना से पुलिस की टीम पहुंची और विवेचना में जुटी रही।

महासमुंद एसपी आशुतोष सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम बनाकर पतासाजी कर रही है, इतना ही नहीं कोमाखान पुलिस ओडिशा के प्रमुख नगर खरियार रोड जाकर मृतक कहां - कहां गया है और किन किन लोगों से मिला, इसकी जांच पर जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news