महासमुन्द

सरसीवां मार्ग रखरखाव के अभाव में बदहाल, आवागमन में परेशानी
17-May-2024 3:01 PM
सरसीवां मार्ग रखरखाव के अभाव में बदहाल, आवागमन में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17मई।
जिले का सरसीवां मार्ग रखरखाव के अभाव में बदहाल होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सागरपाली के पास भी सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं जमदरहा मोड़ से लेकर दुर्गापाली मोड़ तक बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं और इन गड्ढों को भरने के लिए पीली मिट्टी का उपयोग किया गया है।

बीते मंगलवार को हुई बारिश से पूरी यह सडक़ कीचड़ में तब्दील हो गई। इसी तरह बिछिया-सरायपाली तक भी डामर की परतें उखडऩे से वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। वहीं पीडब्ल्यूडी द्वारा सडक़ की मरम्मत करने में लापरवाही बरती जा रही है। क्षतिग्रस्त सडक़ पर काम चलाऊ मुरुम, मिट्टी पाट देने से बारिश के बाद कीचड़ से परेशानी हो रही है। बाकी समय धूल के गुबार से लोग परेशान रहते हैं। बताया गया है कि पिछले वर्ष ही पीडब्ल्यूडी द्वारा इस सडक़ की मरम्मत कराई गई थी। लेकिन साल भर के भीतर ही सागरपाली के पास सडक़ खराब हो गई। क्षेत्र के लोगों ने सडक़ मरम्मत कराने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि पहले वार्षिक संधारण एआर के लिए आवंटन मिलता था। जिसका खर्च नियमित रखरखाव में किया जाता था। मगर अब वार्षिक संधारण की राशि का आवंटन नहीं होने के चलते सडक़ों की नियमित मरम्मत नहीं हो पा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news