धमतरी

मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ रहे हैं डुबानवासी - रंजना
30-Aug-2023 4:04 PM
मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़  रहे हैं डुबानवासी - रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 30 अगस्त। कहते हैं जहां चाह वहीं राह, जीवन में अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कामयाबी जरूर मिलती है, निरंतर डुबान क्षेत्र का विधायक रंजना साहू ने दौरा किया, वहां की क्षेत्रवासियो से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनकी मांगों को ध्यान में रखी, लंबे अरसे से ग्राम पंचायत तिरा के आश्रित ग्राम कोलियारी पुराना में सामुदायिक भवन की मांग की जा रही थी, क्षेत्र दौरे के दरमियान ग्रामवासियों ने अवगत कराया जिस पर विधायक रंजना साहू ने ग्राम वासियों के लिए सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाते हुए उनकी वर्षों की सपनों को पूरा किए। जिससे ग्रामीणों में हर्ष है।

उन्होंने भूमिपूजन के लिए विधायक के आगमन पर बाजे गाजे के साथ स्वागत किए एवं ग्रामीणों के साथ विधायक ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के उपरांत गांव की मातृशक्तियों ने विधायक का अपने हाथों से बनाएं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किए। ग्रामीणों ने कहा कि कोलियारी पुराना गांव में श्रद्धेय भाजपा के वरिष्ठ स्व. सोहन पोटाई के द्वारा बिजली की व्यवस्था की गई थी, उसके बाद आज विधायक रंजना साहू के द्वारा हमारी बरसों की सामुदायिक भवन मांग को पूरा किए।

स्थानीय पूर्व सरपंच देमन मण्डावी एवं युवा साथी त्रिवेंद्र ध्रुव ने कहा कि सामुदायिक भवन की मांग 70 सालों से की जा रही थी जो अब विधायक रंजना साहू द्वारा पूरा हुआ है उन्होंने हमारे वर्षों के सपनों को पूरा किया है, सधन्यवाद। स्वागत सम्मान से अभियुक्त होकर विधायक रंजन साहू ने कहा कि मन गदगद से हो गया डुबानवासियों के स्नेह मया दुलार से प्रफुल्लित हूं।

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि डुबानवासी मजबूत इरादों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने हमारी जल जंगल जमीन की संस्कृति को समेटे हुए प्राचीन परंपरा को निभा रहे है। गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू ने कहा कि जो बरसों से कोई नहीं कर पाए वह विधायक रंजना साहू ने कर दिखाया, विधायक की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी क्योंकि उन्होंने जनहित मुद्दों के लिए क्षेत्र वासियों की मांग को सदन से लेकर सडक़ तक रखी और लड़ाई लडक़र मांगों को स्वीकृति कराए हैं।

समस्त ग्रामवासियों में निर्माण कार्य के लिए हर्ष व्याप्त है, ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किए। साथ ही गांव के युवाओं ने गांव के विभिन्न विषयों को विधायक को अवगत कराया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य रूपाली ध्रुव, रुद्री सरपंच अनिता यादव, ज्योति साहू, जोहर साहू , घुरुवाराम साहू, लोकनाथ सिंहा, सुरेंद्र सिन्हा, रमेश निषाद, माघवेंद्र हिरवानी, अजय घडिया, कामता निषाद, ईश्वरी निषाद, संगीता साहू, भुनेश्वरी निषाद, घनाराम निषाद, भीखम नेताम, पण्डोराम मण्डावी, कीर्तन निषाद, इंदल सिंह मण्डावी, सत्याबाई नेताम, कुमारी बाई निषाद, गीताबाई नेताम, धनमत बाई निषाद सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news