धमतरी

धर्म,संस्कृति और परम्परा से जोड़ता है रामधुनी - होरा
30-Aug-2023 8:02 PM
धर्म,संस्कृति और परम्परा से जोड़ता है रामधुनी - होरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 30 अगस्त। मंगलवार को ग्राम कुर्रा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम कला मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्री श्रावण झुला वार्षिकोत्सव अखंड मानस पाठ एवं दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष  एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के कर कमलो से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मानिक राम साहू जनपद सदस्य धमतरी ने की।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीलमणी साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज कोर्रा, विक्रांत शर्मा एल्डरमेन नगर पालिक निगम धमतरी , राधेश्याम यादव अध्यक्ष प्राथ.कृशि साख सहकारी समिति कुर्रा ने की।

मुख्य अतिथि श्री होरा ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि श्रीराम कला मानस मंडी के लोगों के द्वारा विगत 47 वर्षों से लगातार रामधुनी कार्यक्रम कराते आ रहे हैं। आज के आधुनिक युग में अपनी लोक परंपराओं को सहेजने समाज के लोगों के लिए अच्छा उदाहरण है। धार्मिक आयोजनों के माध्यम से हम सभी को धर्मग्रंथ में लिखे गई बातों को कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न मंडलियों द्वारा सजीव चित्रण प्रस्तुत करने से अपने जीवन में उतारने की सीख मिलती है।

पूर्व विधायक होरा को ग्राम के महिलाओं द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी बांधी गई जिस पर श्री होरा उन्हें महिलाओं को धन्यवाद देते हुये उपहार भी भेंट किया। और ग्राम कुर्रा के वरिष्ठ दिवंगत स्व.मनोहर पटेल का स्मरण करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त शिक्षकों एवं वरिष्ट नागरिकों का भी सम्मान होरा ने किया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.सी.पी.वर्मा,चिंताराम धु्रव ,घासीराम साहू उपसरपंच ,चैतूराम देवांगन ,नरसिंह साहू सेक्टर अध्यक्ष ,आत्माराम निर्मलकर ,गोपी साहू ,गणेश राव ,पुरुषोत्तम साहू ,तुकाराम पटेल ,परेदशी यादव ,डेहरा राम साहू , पदमाबाई साहू पूर्व सरपंच ,लोकनाथ साहू ,पुरायण साहू ,षिव देवांगन ,पंचराम निशाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news